महंत ने करी बड़ी मांग-RKM मामले में मजिस्ट्रेट जांच हो, पावर प्लांट हादसे में मारे गए मृतकों को 50- 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग करी नेता प्रतिपक्ष महंत ने, महंत ने कहा-मृतकों के आश्रितों को मिले प्लांट में नौकरी, हादसे पर महंत जी ने किया गहरा दुख व्यक्त


पावर प्लांट हादसे में मारे गए मृतकों को 50- 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग करी नेता प्रतिपक्ष महंत ने, महंत ने कहा-मृतकों के आश्रितों को मिले प्लांट में नौकरी, हादसे पर महंत जी ने किया गहरा दुख व्यक्त
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- आर के एम पावर प्लांट में हुए हादसे को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त ने गहरा दुख करते हुए कहा कि औद्योगिक इकाइ आर के एम प्लांट में मृतकों के परिजनों को पचास पचास लाख रुपये मुआवजा उनके आश्रितों को कम्पनी में नौकरी दिया जावे, घायलों की ठीक ढंग से अच्छे अस्पताल में इलाज कराए एवँ घायलों को दस दस लाख मुआवजा तत्काल प्रदान करे तथा घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच कराई जाए, घटना की पुनरावृत्ति न हो ऐसे सुरक्षा के उपाय किये जाय,डॉ महन्त ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही हो,विदित हो कि जिला सकती के डभरा के पास स्थित आर के एम पावर प्लांट में 7अक्टूबर को हुए हादसे में बॉयलर सेक्सन में लिफ्ट के टूट जाने के कारण लगभग 10 श्रमिक घायल हो गए थे जिन्हें रायगढ़ के जिंदल अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था इलाज के दौरान चार श्रमिकों की मौत हो गई
पुलिस ने प्रबंधन निर्देशक एवँ जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ गम्भीर लापरवाही एवँ सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के प्रकरण में आठ लोगों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महन्त ने इस घटना के सम्बंध में प्रशासन एवँ उच्चाधिकारियों से भी चर्चा की है