ऐतिहासिक दशहरा मेला- सकरेली कला में विराट दशहरा मेला का हुआ आयोजन,आतिशबाजी के साथ हुआ रावण के पुतले का दहन,लोक कला मंच की प्रस्तुति पर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, सामाजिक कार्यकर्ता रोशन पटेल ने खबर- असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है दशहरा




ऐतिहासिक दशहरा मेला- सकरेली कला में विराट दशहरा मेला का हुआ आयोजन,आतिशबाजी के साथ हुआ रावण के पुतले का दहन,लोक कला मंच की प्रस्तुति पर दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, सामाजिक कार्यकर्ता रोशन पटेल ने खबर- असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है दशहरा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी निकटवर्ती ग्राम सकरेली कलां में विराट दशहरा मेला का आयोजन किया गया. रावण दहन देखने के लिए आसपास के गांवों से काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े, यह आयोजन ग्राम के रामनगर मोहल्ले के विशाल दशहरा मैदान में आयोजित किया गया. विशाल जनसमूह सांय से ही मैदान में एकत्रित हो गई थी,राम लक्ष्मण एवं हनुमान की भव्य जुलूस पूरे ग्राम में निकाली गई, लोग घरों से निकलकर प्रभु श्रीराम की आरती लिए , जूलूस के साथ विशाल जनसमूह मैदान में पहुंच कर रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सुंदर अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सक्ती ने कहा कि रावण बुराई का प्रतीक है, इसका ही दहन किया जाना है, असत्य पर सत्य की जीत के साथ सबको मिलजुल कर मनाया जाता है। विशिष्ट अतिथि के रूप शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोशन लाल पटेल उपस्थित रहे, उन्होंने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि हमारे अंदर भी बुराई की शक्ल में रावण बैठा है,इस बुराई का त्याग करना ही वास्तविक रावण दहन होगा. आज ही के दिन प्रभु श्रीराम ने रावण का वध कर बुराई व असत्य का अंत किया है. विशिष्ट अतिथि के रूप में खरसिया से आये नूतन पटेल व जगन्नाथ सिदार सरपंच सकरेली कलां के द्वारा भी उद्बोधन दिया गया
रावण दहन के बाद सांस्कृतिक लोक कला मंच कोरबा से अशोक सम्राट की प्रस्तुति दी गई, देर रात तक लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे, कला मंच के द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों पर आधारित नृत्य व पारम्परिक लोक गायन का शानदार मंचन किया गया। देर रात तक दर्शक गीत संगीत पर झुमते रहे।इस आयोजन में अतिथि के रूप में ग्राम के यशवंत साहू, डमरूधर साहू, पवन साहू, रामानुज साहू, मिलन श्रीवास संजय सिदार बोरदा, गजालाल साहू बोरदा कुलदीप जायसवाल जुड़गा,जनपद सदस्य शफीक खान, किशन अग्रवाल सक्ती, रघुनाथ अग्रवाल सक्ती, शुभम् अग्रवाल सक्ती, राहुल अग्रवाल सक्ती उपस्थित रहे।विराट दशहरा मेला का आयोजन ग्राम के ही युवा समिति के द्वारा किया गया, समिति के सदस्य अशोक पटेल,कवि यादव, दुष्यंत श्रीवास,गौरव पटेल, नोहरी पटेल,आयुष यादव, अमरनाथ पटेल, नारायण पटेल, ताराचंद पटेल सहित ग्राम के युवाओं का सहयोग रहा। मंच संचालन मिलन श्रीवास के द्वारा किया गया

