शक्ति के किशन अंगूरी मधुबन फार्म हाउस में 5 अक्टूबर को होगी मासिक महा आरती एवं साधना कार्यक्रम, परम पूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के सानिध्य में है कार्यक्रम



शक्ति के किशन अंगूरी मधुबन फार्म हाउस में 5 अक्टूबर को होगी मासिक महा आरती एवं साधना कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के झूलकदम रोड स्थित किशन अंगूरी मधुबन फार्म हाउस में 5 अक्टूबर 2025 दिन- रविवार को वार्षिक महा आरती एवं साधना का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उपरोक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम की आयोजक भगवती मानव कल्याण संगठन जिला शाखा शक्ति के सदस्यों ने बताया कि धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद एवं सानिध्य से उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,धर्म, राष्ट्र एवं मानवता की रक्षा हेतु परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशिर्वाद एवं निर्देशन से सक्ती जिले में मासिक महाआरती भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में माह के प्रथम रविवार को होता है,दिनांक 05/10/2025 रविवार सुबह 11 बजे प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम में सभी धर्म प्रेमी सादर आमंत्रित है, कार्यक्रम की आयोजक भगवती मानव कल्याण संगठन जिला शाखा सक्ती (छग) ने समस्त धर्म प्रेमियों को कार्यक्रम में पहुंचने का आग्रह किया है