शक्ति में लक्की ड्रा में स्कूटी के विजेता बने सूरज पान सेंटर के संचालक सूरज चौहान, स्टार दुर्गा उत्सव ने 3 अक्टूबर को करी अपने 71 लक्की विजेताओं की घोषणा



शक्ति में लक्की ड्रा में स्कूटी के विजेता बने पान सेंटर के संचालक सूरज चौहान, स्टार दुर्गा उत्सव ने 3 अक्टूबर को करी अपने 71 लक्की विजेताओं की घोषणा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के गुरुद्वारा के बगल में दशकों से स्थापित स्टार दुर्गा उत्सव समिति द्वारा 3 अक्टूबर को नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रारंभ की गई लक्की ड्रा के विजेताओं की घोषणा की गई, जिसमें इस वर्ष 71 इनाम रखे गए थे, जिसमें 3 अक्टूबर को हुए लक्की ड्रा में प्रथम पुरस्कार के रूप में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी के विजेता शक्ति शहर के श्याम प्रेमी एवं सूरज पान सेंटर के संचालक सूरत सिंह चौहान एवं शगुन रतेरिया रहे तथा 69 अन्य पुरस्कारों की भी घोषणा की गई,इस अवसर पर स्टार दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य एवं शहर वासी उपस्थित रहे तथा सभी विजेता प्रतिभागियों को स्टार दुर्गा उत्सव समिति ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन में सहयोग करने वाले सभी श्रद्धालु भक्तजनों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया है