व्यापारी सावधान रहें- शक्ति में ठग फर्जी कॉल कर संस्कार पब्लिक स्कूल के नाम से लोगों को कर रहे दिगभ्रमित, संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक ने पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, फोन से दे रहे समान का ऑर्डर, सच्चाई सामने आने पर फोन में ही गाली गलौज भी कर रहे हैं ठग


व्यापारी सावधान रहें- शक्ति में ठग फर्जी कॉल कर संस्कार पब्लिक स्कूल के नाम से लोगों को कर रहे दिगभ्रमित, संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक ने पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति क्षेत्र के व्यापारियों को इन दोनों एक अज्ञात राकेश कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा फर्जी कॉल कर संस्कार पब्लिक स्कूल से बोल रहा हूं कहकर समानो का सौदा किया जा रहा है, तथा शहर के अनेकों दुकानों में इस मास्टरमाइंड फर्जी व्यक्ति ने फोन कर बाकायदा सामानों का भाव भी जाना तथा उन्हें सामानों को डिलीवरी कर देने एवं सामान डिलीवरी करने के बाद उन्हें पेमेंट देने की भी बात कही जा रही है, किंतु यह तो शहर के व्यापारियों की जागरूकता है कि वे ऐसे ठग के चक्कर में फंसे नहीं, किंतु जब इस बात की भनक शक्ति के हरेठी स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक को लगी तब उन्होंने तत्काल पुलिस थाना शक्ति में उपरोक्त मामले की सूचना दे दी है,तथा इस संबंध में विद्यालय के डायरेक्टर प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि कोई प्रकाश कुमार नाम का व्यक्ति मोबाइल नंबर -8797726746 पर फोन कर लोगों को सामान डिलीवरी करने की बात कर रहा है, एवं हो सकता है वह व्यक्ति इस नंबर के अलावा किसी अन्य नंबरों से भी किसी भी दुकानदार को संस्कार पब्लिक स्कूल के नाम से फोन कर सकता है,तथा स्कूल के डायरेक्टर ने अज्ञात व्यक्ति राकेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है
शक्ति क्षेत्र में ऐसे मास्टरमाइंड ठगों की है भरमार
शक्ति क्षेत्र में आए दिन लोगों को फोन के माध्यम से ठगने की ऐसी बहुत सी घटनाएं देखने को मिलती है, तथा पुलिस प्रशासन भी इस संबंध में लोगों को जागरुक करते हुए तत्काल इसकी सूचना थाने में देने की भी बात कहता है, किंतु अनेकों बार व्यापारी भाई ठगी का शिकार भी हो जाते हैं, तथा पिछले दिनों जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीनडीह इलाके में कुछ ऐसे ही मास्टरमाइंड लोग छड़ सीमेंट की दुकानों से सामान खरीद कर उन्हें फर्जी चेक देकर चले गए तथा बाद में पता चला कि ऐसा कोई खाता ही उनका बैंक में नहीं है, तथा आजकल लोग ठगने के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं,हमें आवश्यकता है सतर्क रहने की, जागरूक रहने की, जिससे हम अपनी संपत्ति की सुरक्षा कर सके