*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

आबकारी विभाग की सजगता से आबकारी वृत्त सक्ती की शराब कोचियो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, वृत्त प्रभारी उप्पल के निर्देशन में लगातार मामले हो रहे दर्ज, बजाज मोटरसाइकिल भी हुई बरामद

आबकारी विभाग की सजगता से आबकारी वृत्त सक्ती की शराब कोचियो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, वृत्त प्रभारी उप्पल के निर्देशन में लगातार मामले हो रहे दर्ज, बजाज मोटरसाइकिल भी हुई बरामद kshititech
आबकारी विभाग की गिरफ्त में आरोपी

आबकारी विभाग की सजगता से आबकारी वृत्त सक्ती की शराब कोचियो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, वृत्त प्रभारी उप्पल के निर्देशन में लगातार मामले हो रहे दर्ज

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-सक्ती कलेक्टर के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 1/10/25 को वार्ड नंबर 10 गढ़गोढ़ी थाना सक्ती में हुसैन जायसवाल पिता दिलीप जायसवाल के द्वारा 2 अक्टूबर शुष्क के पूर्व भारी मात्रा में शराब लेकर परिवहन की सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल ने आबकारी उपनिरीक्षक कोमल सिदार के साथ संयुक्त टीम बनाकर बुधवारी बाजार में संदिग्ध बाईक बजाज प्लेटिना cg 11 bc 9347 के चालक हुसैन जायसवाल पिता दिलीप जायसवाल* से बाईक में रखे प्लास्टिक बोरे में रखा 60 नग देशी प्लेन शराब पाव बरामद किया गया ,आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया।उपरोक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल और आबकारी उपनिरीक्षक कोमल सिदार की टीम में आबकारी मुख्य आरक्षक रघुनाथ पैकरा , संजीव भगत और का सराहनीय योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button