रामेश्वर गबेल संभालेंगे सेवा सहकारी समिति शक्ति शाखा के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी- 21 सितंबर को असौंदा में संपन्न 30 समितियो के प्रबंधकों की उपस्थिति में गठन हुआ नवीन कार्यकारिणी का, रामेश्वर ने कहा- समिति के हित में करेंगे निष्ठा से कार्य, सचिव की जिम्मेदारी तोष कुमार देवांगन को तो वहीं कोषाध्यक्ष होंगे परमानंद जायसवाल


रामेश्वर गबेल संभालेंगे सेवा सहकारी समिति शक्ति इकाई के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी- 21 सितंबर को असौंदा में संपन्न 30 समितियो के प्रबंधकों की उपस्थिति में गठन हुआ नवीन कार्यकारिणी का, रामेश्वर ने कहा- समिति के हित में करेंगे निष्ठा से कार्य, सचिव की जिम्मेदारी तोष कुमार देवांगन को तो वहीं कोषाध्यक्ष होंगे परमानंद जायसवाल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- सेवा सहकारी समिति इकाई शक्ति के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी अब रामेश्वर गबेल संभालेंगे, नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर 21 सितंबर 2025 दिन- रविवार को समिति के सदस्यों की एक बैठक शक्ति विकासखंड के ग्राम असौंदा में सेवा सरकारी समिति के कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों का परिचय सत्र हुआ एवं उसके बाद नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा प्रारंभ हुई जिसमें अध्यक्ष पद हेतु दो नाम आए जिसमें रामेश्वर प्रसाद गबेल एवं सूर्यकांत पांडेय प्रमुख थे, तथा सर्वसम्मति से सभी सदस्यों की सहमति से नए अध्यक्ष के लिए रामेश्वर प्रसाद गबेल के नाम को स्वीकृति प्रदान करते हुए करतल ध्वनि के साथ उपस्थित सदस्यों ने उनके नाम का स्वागत किया तथा सूर्यकांत पांडेय को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई
इस दौरान नए अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद गबेल ने कहा कि समिति के सदस्यों के हित में वे पूरी निष्ठा एवं समर्पित भावना से कार्य करेंगे तथा आज छत्तीसगढ़ शासन से समिति के हित में एवं पूर्व वर्षों में लंबित पड़ी मांगों को पूरा करवाने की दिशा में भी प्रयास करेंगे,साथ ही आने वाले खरीफ सत्र में भी समितियो को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो तथा समिति के पदाधिकारी किसानों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सके इस दिशा में भी सभी मिलजुल कर रणनीति बनाएंगे, वहीं रामेश्वर प्रसाद गबेल के नए अध्यक्ष चुने जाने पर उपस्थित सदस्यों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, तथा 21 सितंबर को आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से सुशीलराठौर,पुरुषोत्तम राठौर, प्रभात जायसवाल, गोपी राठौर गोपेंद्र, रूपेंद्र जायसवाल, भरत लाल राठौर, बलवंत महंत,तोष देवांगन, सूर्यकांत पांडेय, परमानंद जायसवाल,हुलेश्वर राठौर, पीतांबर श्रीवास, विजय साहू, दुष्यंत बरेठ मिंटू,संजय कुमार बरेठ, पीतांबर केवट, रामनारायण, आशुतोष जायसवाल, सुभाष, रूपनारायण राठौर, अरुण साहू, धनीराम साहू, अश्वनी केवट, रामेश्वर गबेल, उत्तम साहू,कृष्ण कुमार साहू, लकेश्वर राठौर,फुलेश्वर राठौर, दुर्गेश राठौर,राजेंद्र साहू, संतोष राठौर, प्रमुख रूप से उपस्थित थे
तथा रामेश्वर गबेल के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष रामेश्वर गबेल,उपाध्यक्ष सूर्यकांत पांडेय, उपाध्यक्ष आशुतोष जायसवाल, संरक्षक धनीराम साहू,अश्वनी कैवर्त,सचिव तोष कुमार देवांगन, सहसचिव रूप नारायण राठौर, कोषाध्यक्ष पीतांबर श्रीवास, कोषाध्यक्ष परमानंद जायसवाल एवं प्रवक्ता विनय साहू प्रमुख हैं


