*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

इसे कहते हैं जन भागीदारी समिति का श्रेष्ठ काम- सकरेली कला के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉप टेन में आने वाले विद्यार्थियों को जन भागीदारी समिति देगी 21000/-रुपए की प्रोत्साहन राशि, समिति की बैठक में अध्यक्ष रोशन लाल पटेल ने करी अनुकरणीय पहल, पूरे प्रदेश में एक प्रेरणा बनेगी जन भागीदारी अध्यक्ष की यह घोषणा

इसे कहते हैं जन भागीदारी समिति का श्रेष्ठ काम- सकरेली कला के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉप टेन में आने वाले विद्यार्थियों को जन भागीदारी समिति देगी 21000/-रुपए की प्रोत्साहन राशि, समिति की बैठक में अध्यक्ष रोशन लाल पटेल ने करी अनुकरणीय पहल, पूरे प्रदेश में एक प्रेरणा बनेगी जन भागीदारी अध्यक्ष की यह घोषणा kshititech
सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली कला की संपन्न जन भागीदारी समिति की बैठक
इसे कहते हैं जन भागीदारी समिति का श्रेष्ठ काम- सकरेली कला के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉप टेन में आने वाले विद्यार्थियों को जन भागीदारी समिति देगी 21000/-रुपए की प्रोत्साहन राशि, समिति की बैठक में अध्यक्ष रोशन लाल पटेल ने करी अनुकरणीय पहल, पूरे प्रदेश में एक प्रेरणा बनेगी जन भागीदारी अध्यक्ष की यह घोषणा kshititech
सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली कला की संपन्न जन भागीदारी समिति की बैठक
इसे कहते हैं जन भागीदारी समिति का श्रेष्ठ काम- सकरेली कला के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉप टेन में आने वाले विद्यार्थियों को जन भागीदारी समिति देगी 21000/-रुपए की प्रोत्साहन राशि, समिति की बैठक में अध्यक्ष रोशन लाल पटेल ने करी अनुकरणीय पहल, पूरे प्रदेश में एक प्रेरणा बनेगी जन भागीदारी अध्यक्ष की यह घोषणा kshititech
सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली कला की संपन्न जन भागीदारी समिति की बैठक

इसे कहते हैं जन भागीदारी समिति का श्रेष्ठ काम- सकरेली कला के सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉप टेन में आने वाले विद्यार्थियों को जन भागीदारी समिति देगी 21000/-रुपए की प्रोत्साहन राशि, समिति की बैठक में अध्यक्ष रोशन लाल पटेल ने करी अनुकरणीय पहल

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सरकारी स्कूलों एवं विभिन्न सार्वजनिक संस्थाओ में जन भागीदारी समितियो का गठन इसी उद्देश्य से किया जाता है कि वहां की समितियो में नियुक्त किए जाने वाले पदाधिकारी संबंधित संस्था के हित में एवं कल्याण के लिए कार्य करें, किंतु अधिकांशत संस्थाओ में यह देखा जाता है कि वहां के मनोनीत पदाधिकारी सिर्फ वहां से कुछ न कुछ अर्जित करने की सोचते हैं, एवं जन सहयोग से वहां कुछ जनकल्याण का काम कर ही नहीं पाते, लेकिन इन्हीं सब बातों को दरकिनार करते हुए ऐसे ही शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत सकरेली कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गठित जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व में कृषि विभाग शक्ति के सेवानिवृत अधिकारी रोशन लाल पटेल ने एक मिसाल पेश की है, रोशन लाल पटेल ने जन भागीदारी का अध्यक्ष बनते ही जहां स्कूल की व्यवस्थाओं को सुधारने में एक अहम योगदान दिया तो वहीं उन्होंने बता दिया कि जन भागीदारी समिति के गठन का क्या कार्य होता है,एवं शासन किस उद्देश्य से इन समितियो को गठित करती है, एवं रोशन लाल पटेल के काम को देखकर तो हमारे पूरे प्रदेश के जन भागीदारी समिति के सदस्यों को कहीं ना कहीं उनसे और अधिक प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे वे जिस भी संस्था में जुड़े हुए हैं, उस संस्था के हित में कार्य कर सके

विगत दिवस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरेलीकला में शैक्षणिक सत्र 25 – 26 की द्वितीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, यह बैठक शाला विकास समिति के अध्यक्ष रोशन लाल पटेल की अध्यक्षता में हुई, इस समीक्षा बैठक में सभी पालकों को आमंत्रित किया गया था। पालकों के समक्ष बच्चों के कक्षा वार, माहवार पाठ्यक्रम अनुसार अध्यापन संबंधित समस्त गतिविधियों की समीक्षा किया गया,वर्तमान में सम्पन्न तिमाही परीक्षा परिणाम पर पालकों से विस्तृत चर्चा की गई । पालकों के द्वारा सुझाव दिया गया कि जो बच्चे कमजोर है उन्हें प्रथम पंक्ति में बैठाकर उन पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान केन्द्रित किया जाये।रोशन लाल पटेल ने कहा कि सभी कक्षाओं के जो बच्चे कमजोर है, उन्हें चिन्हित कर सामने में बैठाया जाये, उन पर ज्यादा ध्यान दिया जाए। जरुरत होने पर एक्स्ट्रा क्लास भी ली जाए। शिक्षक शिक्षिकाओं को भी अवगत कराया गया कि वे समय पर स्कूल आयें और गुणवत्ता युक्त पढ़ाई पर विशेष फोकस करें। सप्ताह में एक दिन बच्चों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का आयोजन किया जाए, ताकि बच्चों में छिपी प्रतिभा में निखार आ सके,शाला विकास समिति के अध्यक्ष रोशन लाल पटेल के द्वारा घोषणा किया गया कि शैक्षणिक सत्र 25 – 26 में कक्षा 10 एवं 12 में जो बच्चे राज्य स्तर पर टॉप टेन में स्थान बनाते हैं, उन्हें 21000/- से पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। इस घोषणा से बच्चों में उत्साह देखा गया।बच्चों को टॉप टेन में स्थान बनाने के लिए टिप्स दिया गया, तथा टॉप टेन में स्थान बनाने के लिए अभी से पूरा ध्यान पढ़ाई पर फोकस करने के लिए कहा गया है।इस समीक्षा बैठक में शिक्षक डी. पी. सिदार, सत्यनारायण कंवर, रामचंद्र देवांगन, प्रमोद कुमार देवांगन, झनक राम टंडन, चोरेन्द्र सिंह पैंकरा, चन्दन सिदार, अशोक कुमार राठौर, श्याम सुंदर राठौर एवं शिक्षिकाएं श्रीमती सरिता देवांगन, श्रीमती सुरभि प्रधान, श्रीमती राजकुमारी मरावी,व प्रीति शर्मा सहित ग्राम सकरेली कलां,सरवानी, बोरदा के पालक उपस्थित थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button