अकलतरा शहर में 1 एवम 2 नवंबर को होगा सामूहिक एकादशी उद्यापन एवं तुलसी विवाह कार्यक्रम, परम पूज्य पुनीत कृष्ण जी महाराज के सानिध्य में श्री राधा कृष्ण महिला मंडल अकलतरा द्वारा करवाया जाएगा कार्यक्रम



अकलतरा शहर में 1 एवम 2 नवंबर को होगा सामूहिक एकादशी उद्यापन एवं तुलसी विवाह कार्यक्रम, परम पूज्य पुनीत कृष्ण जी महाराज के सानिध्य में श्री राधा कृष्ण महिला मंडल अकलतरा द्वारा करवाया जाएगा कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अकलतरा शहर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राधा कृष्ण महिला मंडल के तत्वाधान में आगामी एक एवं 2 नवंबर 2025 को सामूहिक एकादशी उद्यापन एवं तुलसी विवाह का भव्य आयोजन किया गया है,जिसके लिए सहयोग राशि 21000/-रुपये रुपए रखी गई है उपरोक्त कार्यक्रम में परम पूज्य पुनीत कृष्ण जी महाराज के सानिध्य में यह कार्यक्रम संपन्न होगा, तथा जो महिलाएं इस उद्यापन कार्यक्रम में शामिल होना चाहती हैं वे श्री राधा कृष्ण महिला मंडल अकलतरा की श्रीमती सुमन जी मोबाइल नंबर- 88 39629349 एवं श्रीमती संतोष अग्रवाल के मोबाइल नंबर 722 3048149 में संपर्क कर अपना नाम लिखवा सकते हैं


