25 सितंबर को शक्ति से निकलेगी मां चंद्रहासिनी देवी की 26वीं पदयात्रा, पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर, पूरे छत्तीसगढ़ में सबसे भव्य है मां चंद्रहासिनी देवी की पैदल पदयात्रा का आयोजन




25 सितंबर को शक्ति से निकलेगी मां चंद्रहासिनी देवी की 26वीं पदयात्रा, पदयात्रा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर,
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
विगत 25 वर्षों से लगातार शक्ति शहर से मां चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर की पैदल पदयात्रा नवरात्रि के पावन मौके पर निकाली जा रही है,इसी श्रृंखला में आगामी 25 सितंबर 2025 को श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा अपनी 26वीं पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया है,जो की शक्ति शहर से प्रारंभ होकर अड़भार,भद्री चौक, धुरकोट, बघोद,अमलड़िहा, मिरौनी होते हुए चंद्रपुर पहुंचेगी एवं मां चंद्रहासिनी देवी चंद्रपुर पहुंच पैदल पदयात्री माता की आराधना करेंगे, श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा यात्रा प्रभारी रमेश देवांगन एवं योगेश देवांगन मास्टर टेंट हाउस के नेतृत्व में जहां पूरी टीम के द्वारा जोरदार तैयारी की जा रही है, तो वहीं इस कार्यक्रम का आयोजन अंचल के विद्वान पंडित भोलाशंकर तिवारी, नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी शंकरलाल अग्रवाल अमलडीहा वाले के मार्गदर्शन में किया जा रहा है, तथा साल 2024 में श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती वर्ष के रूप में इस पूरी यात्रा के आयोजन को किया गया था, जिसमें विभिन्न प्रकार के लकी ड्रा के आयोजन भी किए गए थे, साथ ही इस वर्ष होने वाले आयोजन को लेकर भी सदस्यों में भारी उत्साह देखा जा रहा है
समिति के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल चूड़ी वाले ने दिया अपना आभार संदेश
श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे शहर के समाजसेवी, धर्म प्रेमी श्यामसुंदर अग्रवाल (चूड़ी वाले) ने भी अपना संदेश देते हुए कहा है कि आप सभी समिति सदस्यगण, नगरवासी के द्वारा 25 वर्षों से निरंतर चन्द्रपुर पदयात्रा सेवा समिति को निःस्वार्थ भाव से सहयोग प्राप्त हुआ है, उसका तहे दिल से धन्यवाद एवं आभार.. मेरे द्वारा 25 वर्षों की सेवा में कोई भी त्रुटि या गलती हुई होगी उसके लिए क्षमा करने की कृपा करें… आपसे सनम्र निवेदन है कि जिस तरह आपने 25 वर्षों से समिति को सहयोग दिया है, उसी तरह आगे भी समिति एवं पदाधिकारियों को सहयोग प्रदान करते हुए यात्रा को सफल बनावें ।


