अपने अधिकारों के लिए जनपद पंचायतो के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने बनाया अपना संगठन,शक्ति जिले में जनपद पंचायत अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष संघ का हुआ नवीन गठन




अपने अधिकारों के लिए जनपद पंचायतो के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने बनाया अपना संगठन,शक्ति जिले में जनपद पंचायत अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष संघ का हुआ नवीन गठन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-पूरे देश भर में भले ही त्रिस्तरीय पंचायती राज की व्यवस्था सरकारों ने लागू कर दी है, किंतु इसके बावजूद आज भी जनपद पंचायतो में निर्वाचित होने वाले जनप्रतिनिधियों को शासन की ओर से आवश्यकता अनुरूप सुविधाएं एवं सहयोग प्रदान नहीं किया जाता, जिसके चलते ग्रामीण स्तर पर ऐसे महत्वपूर्ण चुनाव में संघर्ष कर आम मतदाताओं के बीच से चुनकर आने वाले ये जनप्रतिनिधि कहीं न कहीं अपने आप को उपेक्षित महसूस करते हैं, जिसके चलते ऐसे निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने अपना एक अलग संगठन तैयार किया है, जिससे आने वाले दिनों में राज्य एवं केंद्र सरकारों से अपने हित के लिए अपनी बातें रखी जा सके, शक्ति जिले में जनपद पंचायतो के अध्यक्षो एवम उपाध्यक्षों का एक संगठन 31 अगस्त 2025 को स्थानीय विश्राम गृह शक्ति में सयोजित एक बैठक के दौरान हुआ, जिसमें शक्ति जिले के जनपद पंचायत शक्ति, जनपद पंचायत डभरा,जनपद पंचायत मालखरौदा एवं जनपद पंचायत जैजैपुर के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, इस दौरान सर्वसम्मति से जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष कविशरण वर्मा को जिला अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत शक्ति के उपाध्यक्ष बंशीधर खांडे को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई, तथा इस अवसर पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कविशरण वर्मा ने कहा कि इस संगठन के गठन से अब आने वाले दिनों में जनपद पंचायतो की प्रशासनिक कार्य शैली में कसावट लाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो एवं निर्वाचित जनता प्रतिनिधियों का भी सम्मान एवं उन्हें आवश्यकता अनुरूप सहयोग शासन से मिले,इस दिशा में सभी मिलजुल कर काम करेंगे,वहीं जनपद पंचायत शक्ति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को सभी जनप्रतिनिधियों ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं, स्थानीय शासकीय विश्राम गृह शक्ति में 31 अगस्त को आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष कविशरण वर्मा, जनपद पंचायत शक्ति, जनपद पंचायत जैजैपुर, जनपद पंचायत डभरा के जनप्रतिनिधि, जनपद पंचायत शक्ति के उपाध्यक्ष बंशीधर खंडे, शक्ति विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष के पति ऋषि राय बाराद्वार, अनुभव तिवारी सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे
जिला अध्यक्ष कविशरण वर्मा को है त्रिस्तरीय पंचायती राज का वर्षों पुराना अनुभव
जनपद पंचायत मालखरौदा के अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष- उपाध्यक्ष संगठन शक्ति जिले के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कविशरण वर्मा अमनदुला वाले को त्रिस्तरीय पंचायत राज में दशकों पुराना अच्छा खासा अनुभव है,श्री वर्मा पूर्व में जहां अमनदुला के सरपंच भी रह चुके हैं तो वहीं वे निर्वाचित जन प्रतिनिधि के रूप में दशकों से कार्य कर रहे हैं एवं उनके कुशल नेतृत्व में शक्ति जिले में जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों के नवगठित संगठन को आने वाले समय में मजबूती मिलेगी ऐसा उम्मीद लगाई जा रही है



