महिला जागृति शाखा शक्ति की अनुकरणीय पहल-शक्ति ब्लॉक के दूरस्थ गांव कुरदा में जाकर सरकारी स्कूल के 100 बच्चों को किया जूते का वितरण,अध्यक्ष मीनल ने कहा- स्कूली बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना ही शाखा का उद्देश्य, पूर्व अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने कहा- जूते वितरण से बच्चों के चेहरे पर दिखी मुस्कान, राखी अग्रवाल ने कहा- महिला जागृति शाखा निरंतर रचनात्मक कार्य करने वाली अग्रणी संस्था


महिला जागृति शाखा शक्ति की अनुकरणीय पहल-शक्ति ब्लॉक के दूरस्थ गांव कुरदा में जाकर सरकारी स्कूल के 100 बच्चों को किया जूते का वितरण,अध्यक्ष मीनल ने कहा- स्कूली बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहन देना ही शाखा का उद्देश्य, पूर्व अध्यक्ष रीना गेवाडीन ने कहा- जूते वितरण से बच्चों के चेहरे पर दिखी मुस्कान, राखी अग्रवाल ने कहा- महिला जागृति शाखा निरंतर रचनात्मक कार्य करने वाली अग्रणी संस्था
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर सहित पूरे अंचल में विगत चार दशक से निरंतर सेवा, रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी होकर काम करने वाली मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा ने 1 सितंबर को अनुकरणीय पहल करते हुए शक्ति विकासखंड के दूरस्थ अंतिम छोर पर बसे ग्राम कुरदा में जाकर शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में अध्यनरत लगभग 100 बच्चों को जूते का वितरण किया,इस दौरान जहां स्कूल के बच्चों में उत्साह देखा गया तो वहीं बच्चों ने महिला जागृति शाखा की इस पहल पर उनका धन्यवाद भी किया ज्ञापित किया तथा इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला विद्यालय प्रबंधन परिवार के भी प्राचार्य,शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे
इस दौरान महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती मीनल अंकित अग्रवाल एवं पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन ने कहा की शाखा द्वारा सदैव रचनात्मक कार्यों की ओर बढ़-चढ़कर योगदान दिया जाता है एवं शक्ति शाखा ने अपनी स्थापना के बाद से ही सरकारी स्कूलों के बच्चों को विभिन्न माध्यम से प्रोत्साहन देने की दिशा में काम किया है, तथा आज इसी के प्रतिफल स्वरूप स्कूली बच्चों को जूते का वितरण किया जा रहा है, वही शाखा की पदाधिकारी श्रीमती राखी अग्रवाल ने कहा कि महिला जागृति शाखा द्वारा निरंतर सरकारी स्कूलों के बच्चों को जहां पेन, पेंसिल, काफी, पुस्तके, टिफिन बॉक्स भी समय-समय पर वितरित किए जाते हैं तो वहीं स्कूली शिक्षा को प्राथमिकता के आधार पर शाखा द्वारा प्रोत्साहन देने की दिशा में काम किया जा रहा है, 1 सितंबर को महिला जागृति शाखा शक्ति के ग्राम कुरदा में जूता वितरण कार्यक्रम के दौरान शक्ति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती मीनल अलंकित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रीना नरेश गेवाडीन,सदस्य श्रीमती राखी अग्रवाल सहित और भी सदस्य उपस्थित थे तथा ग्राम कुरदा की सरपंच श्रीमती रामायण बाई यादव, उप सरपंच श्रीमती अन्नपूर्णा चौहान, पूर्व सरपंच भूवन यादव,जहान चौहान,श्रीमती श्याम बाई कंवर,पूर्व सरपंच, प्रधान पाठक जगत सिंह कंवर, शिक्षक उदय सिंह कंवर,मधुसूदन कांस्यकार,जितेंद्र कुमार सूर्यवंशी, चंद्र प्रकाश तिवारी सहित काफी लोग मौजूद रहे


