*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भेजा जाएगा सूरत गुजरात के भ्रमण पर, सूरत नगर निगम की सफाई व्यवस्था एवं अन्य योजनाओं का अवलोकन करेंगे श्यामसुंदर अग्रवाल, छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया आदेश, दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे हैं श्यामसुंदर

शक्ति के नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भेजा जाएगा सूरत गुजरात के भ्रमण पर, सूरत नगर निगम की सफाई व्यवस्था एवं अन्य योजनाओं का अवलोकन करेंगे श्यामसुंदर अग्रवाल, छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया आदेश, दो बार नगर पालिका अध्यक्ष रहे हैं श्यामसुंदर kshititech
नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल

शक्ति के नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भेजा जाएगा सूरत गुजरात के भ्रमण पर, सूरत नगर निगम की सफाई व्यवस्था एवं अन्य योजनाओं का अवलोकन करेंगे श्यामसुंदर अग्रवाल, छत्तीसगढ़ शासन ने जारी किया आदेश

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा प्रदेश की नगर पालिकाओं में स्वच्छता की बेहतर व्यवस्था बनाने एवं अन्य राज्यों में निकाय क्षेत्रों में संचालित परियोजनाओं का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी करने की दिशा में अपने निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सूरत गुजरात भ्रमण का कार्यक्रम बनाया गया है, जिसके लिए शक्ति जिले की नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल को भी इस भ्रमण के लिए चयन किया गया है, तथा श्यामसुंदर अग्रवाल गुजरात भ्रमण पर जाकर वहां की सफाई व्यवस्थाओं एवं अन्य संचालित योजनाओं का की जानकारी लेंगे तथा नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के इस चयन से जहां शहर वासियों ने भी हर्ष व्यक्त किया है,तो वहीं वर्तमान में नगर पालिका परिषद क्षेत्र शक्ति में भी स्वच्छता को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारियों तथा स्वच्छता मित्रों के सहयोग से शहर स्वच्छता की ओर अग्रसर हो रहा है, एवं श्यामसुंदर अग्रवाल ने भी कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन ने उन्हें यह जो अवसर दिया है वे निश्चित रूप से वहां की बेहतर व्यवस्थाओ को नगर पालिका परिषद शक्ति में क्रियान्वित करने की दिशा में सकारात्मक पहल करेंगे तथा शहर के सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इस कार्य को करेंगे,ज्ञात हो की श्यामसुंदर अग्रवाल पूर्व में भी साल 2014 में नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष रहते हुए सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारियो का निर्व्हनवकर चुके हैं तथा उन्होंने अपने प्रथम कार्यकाल में ही शहर में स्वच्छता को लेकर एक मिशन प्रारंभ किया था,जिसके परिणाम स्वरूप आज शक्ति शहर में डोर टू ड़ोर कचरा कलेक्शन सहित सफाई को लेकर महा अभियान चल रहा है, तथा साल 2025 में भी उन्होंने दूसरी बार अध्यक्ष बनने के साथ ही स्वच्छता को अपना मिशन बनाकर कार्य प्रारंभ कियास जिसके चलते शहर में सुबह एवं देर शाम भी सफाई व्यवस्था होती है, तथा नालियों के गंदे पानी के बेहतर विकास की दिशा में भी कार्य योजना बनाकर गति दीजा रही है,ज्ञात हो कि नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल द्वारा साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में स्वच्छता मित्रों एवं स्वच्छता कर्मचारियों को भी समय-समय पर प्रोत्साहन दिया जाता है

:छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन विकास विभाग ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक GENCOR/6330/2025-URBAN नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक /08/2025 के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी,
राज्य शहरी विकास अभिकरण छत्तीसगढ़ इंद्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर जिला-रायपुर को स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 अन्तर्गत राज्य के नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के सूरत नगर निगम (गुजरात) में अध्ययन सह भ्रमण के संबंध में संदर्भः- आपका नस्ती क्रमांक PROJ-204/13/2025-SUDA(TMPF), दिनांक 23.07.2025 के अंतर्गत बताया गया है कि विषयांतर्गत संदर्भित प्रस्ताव के अनुक्रम में कार्यक्रम हेतु 02 दलों में राज्य के 55 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा राज्य शहरी विकास अभिकरण द्वारा नामांकित अधिकारी कुल 114 प्रतिभागियों को सूरत नगर निगम (गुजरात) में क्रियान्वित परियोजनाओं/सफाई व्यवस्थाओं के अध्ययन सह भ्रमण के लिए अगस्त 2025 में जाने की अनुमति प्रदान की जाती है,अजय तिर्की अवर सचिव छत्तीसगढ़ शासन
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा उपरोक्त आदेश जारी किया गया है

सूरत गुजरात भ्रमण के दौरान शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी समस्त सुविधाएं

नगरीय प्रशासन विकास विभाग के निर्देशानुसार सूरत गुजरात भ्रमण पर जाने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को शासन द्वारा सुविधाये उपलब्ध करवाई जाएगी एवं इन सुविधाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए एसबीएम-यू 2.0 से संपर्क किया जा सकता है,जिनका मो. नं. 7987419244 श्री अतीत जायसवाल उपरोक्त दल के साथ समन्वयक के रूप में सूरत प्रवास पर रहेंगे एवं वे नियमानुसार यात्रा भत्ता हेतु पात्र होंगे।उपरोक्त कार्यक्रम के संपूर्ण संचालन का दायित्व श्री हरभजन सिंह (मो. नं. 9811512518), प्रतिनिधि, मेसर्स फिडबैक फाउण्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली को सौंपा जाता है।श्री पी.आर. प्रसाद (Exe. Asstt. & I/c Asstt. Commissioner, Surat Municipal Corporation), (मो. न. 9724345493) को सूरत नगर निगम (गुजरात) द्वारा उपरोक्त अध्ययन सह भ्रमण हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है,उपरोक्त कार्यक्रम हेतु यात्रा देयक का भुगतान शासन के नियमानुसार स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 के केपेसिटी बिल्डिंग मद से विकलनीय होगा

Back to top button