*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

विदेशी कंपनियों को भारत से भगाने कल शक्ति में एकजुट होंगे नागरिक- शक्ति शहर में 22 अगस्त को चलेगा चेंबर का विशेष अभियान- लोगों को स्वदेशी वस्तु अपनाने एवं विदेशी कंपनियों को भारत से भगाने के लिए किया जाएगा जागरूक, चेंबर अध्यक्ष मुकेश बंसल ने करी आम जनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

विदेशी कंपनियों को भारत से भगाने कल शक्ति में एकजुट होंगे नागरिक- शक्ति शहर में 22 अगस्त को चलेगा चेंबर का विशेष अभियान- लोगों को स्वदेशी वस्तु अपनाने एवं विदेशी कंपनियों को भारत से भगाने के लिए किया जाएगा जागरूक, चेंबर अध्यक्ष मुकेश बंसल ने करी आम जनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील kshititech
शक्ति में 22 अगस्त को चलेगा स्वदेशी अपनाओ अभियान
विदेशी कंपनियों को भारत से भगाने कल शक्ति में एकजुट होंगे नागरिक- शक्ति शहर में 22 अगस्त को चलेगा चेंबर का विशेष अभियान- लोगों को स्वदेशी वस्तु अपनाने एवं विदेशी कंपनियों को भारत से भगाने के लिए किया जाएगा जागरूक, चेंबर अध्यक्ष मुकेश बंसल ने करी आम जनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील kshititech
चेंबर की शक्ति इकाई ने 22 अगस्त को आयोजित किया है स्वालंबन अभियान

विदेशी कंपनियों को भारत से भगाने कल शक्ति में एकजुट होंगे नागरिक- शक्ति शहर में 22 अगस्त को चलेगा चेंबर का विशेष अभियान- लोगों को स्वदेशी वस्तु अपनाने एवं विदेशी कंपनियों को भारत से भगाने के लिए किया जाएगा जागरूक, चेंबर अध्यक्ष मुकेश बंसल ने करी आम जनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इन इंडस्ट्रीज रायपुर द्वारा पूरे प्रदेश के सभी स्थानों पर 22 अगस्त को एक ही तिथि एवं एक ही समय में आम जनों को स्वदेशी वस्तुओं का आधिकाधिक उपयोग करने,उसको अपनाने एवं विदेशी कंपनियों को भारत से भागने की दिशा में एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, इसी श्रृंखला में चेंबर की शक्ति इकाई द्वारा भी 22 अगस्त को शहर के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दोपहर 3:00 बजे से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें विभिन्न संस्था प्रमुखों, व्यापारिक संगठनों, आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है,तो वहीं इस संबंध में चेंबर शक्ति इकाई के अध्यक्ष मुकेश बंसल ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आग्रह किया है, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी विदेशी कंपनियां भारत छोड़ो शंखनाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है एवं स्वदेशी जागरण मंच के साथ मिलकर चैंबर ने यह पहल की है चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मुकेश बंसल ने कहा कि 22 अगस्त को आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से जहां स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने से होने वाले फायदे एवं विदेशी कंपनियों के भारत में रहने से होने वाले नुकसान को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी

स्वदेशी उत्पाद का प्रयोग करें, विदेशी उत्पाद का – बहिष्कार करें

विद्युत उपकरण गृह उपयोगी वस्तु, घडियाँ,रिगा, हेवल्स, बी.पी.एल., ओनिडा, सलोरा, गोजरेज, क्राउन, बजाज, उषा, पोलर, सूर्या, निप्पो, ओरियण्ट, क्रॉम्पटन, सिन्नी, टूलू, ब्लू स्टार, व्होल्टास, कूल होम, खेतान, पूजा प्लास्टिक, एव्हरेडी, नोविनो, निर्लेप, इलाईट, जायको, टाइटन, अजंता, एच.एम.टी., मैक्सिमा और टाटा के उत्पाद, हॉकिन्स, प्रेस्टिज प्रेशर कुकर तथा लघु उद्योग के अन्य स्थानीय उत्पादन,जीईसी, फिलिप्स, सोनी, टीडिके, नेशनल पेनासोनिक, शार्प, जीई, व्हर्लपूल, सैमसंग, देबू, तोशिबा, एलजी, हिताची, थॉमसन, इलेक्ट्रोलक्स, अकाई, सनसुई, केनवुड, आड़वा, ऑल्विन, कैरियर, टप्परवेयर, जापान लाईफ, ओमेगा, एंकर, लायड्स, राडो

लेखन सामग्री

नटराज, क्लासिक, अप्सरा, जीफ्लो, विल्सन, रोटोमेक, स्टिक, मोटेक्स, प्लेटो, त्रिवेणी, फ्लोरा, अप्सरा, नटराज, हिन्दुस्थान, लिंक तथा लघु उद्योग के अन्य स्थानीय उत्पादन,पार्कर, कैमल, रेव्हलॉन, पाइलट, फैबर कैसेल, लक्जर बिक, सेलो, मॉटब्लेक

जूता चप्पल पॉलिश

मोसाक, लखानी, लिबर्टी, श्रीलेदर, खादीम, स्टैण्डर्ड, एक्शन, पैरागॉन, करोना, वेलकम, मोची, रिलेक्सो, लोटस, रेड-टेप, पायलट, फिनिल्स, वायरिंग, किवीशू पॉलिश तथा लघु उद्योग के अन्य स्थानीय उत्पादन,बाटा, चेरी ब्लॉसम, एडीदास, रिबॉक, नाईस, लीकूपर,

कम्प्युटर, लैपटॉप एवं उपकरण

एच.सी. एल, सेनिथ, विप्रो, सहारा, इनटैक्स, चिराग, एमकेट, मोसरबेयर, बीपीएल, अजन्ता, टीवीएस,तोशिबा, सेमसंग, एलजी, लेनोवा, सोनी, ऐसर, एचपी, केनन, शार्प, एसुस, डेल, सनडिक्स, नेक, फिलिप्स

टेलीकॉम कम्पनियाँ

रिलायन्स बीएसएनएल, रिलायन्स, टाटा इण्टीकॉम, एमटीएनएल, एयरटेल,एयस्सेल, एमटीएस, यूनिनॉर, आइडिया, वरजिन

बैंक एवं फाईनेंशस सर्विसेस

सभी पब्लिक सेक्टर और प्राईवेट सेक्टर बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक, ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, केन्द्रीय बैंक, पंजाब नेशनल बैंक,स्टैण्डर्ड चार्टड, एचसीबीसी, सिटी बैंक, अमेरिकन एक्सप्रेस

बाम और मरहम

झंडू बाम, वोलिनी, फास्ट रिलीफ, इमामी, बोरोलीन,मूव, आयोडेक्स

दो पहिया वाहन

महिन्द्रा, बजाज, हीरो मोटो कॉर्प, आयशर मोटर्स, रॉयल इनफील्ड, टीवीएस मोटर, एथर, ओला, ओकाया,सुजुकी, होण्डा (एक्टिवा, एविएटर), यामाहा, पियग्गीओ, व्हीकल, लूकाटी, हार्ले डेविडनस,

चार पहिया वाहन /स्वचालित वाहन

टाटा मोटर्स, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, अशोक लेलैण्ड, आयशर मोटर, सोनलिका टैक्टर, बजाज आटो लिमिटेड, फोर्स मोटर्स, जैगुआर, रेंज रोवर आदि,मारुति सुजुकी, टोयोटा, हुंडई, किसान, रेनाल्ड, होण्डा, स्कोडा, बीएमडब्ल्यू, मरसिडीज, फोर्ड, कीया, एमजीमोटर्स, जीप इत्यादि

जब बाजार जाएंगे-सामान स्वदेशी लायेंगे।चाइनीस वस्तु छोड़कर बोलो वंदे मातरम,स्वरोजगार अपनाएँगे-देश समृद्ध बनाएंगे।गाँव शहर की एक पुकार-उद्यमिता और स्वरोजगार,सहकारिता हम अपनाएँगे-देश समृद्ध बनाएँगे।भारत का भविष्य भारत की शक्ति,स्वदेशी उद्यमिता और युवा शक्ति।युवा देश है युवा रहेंगे-भारत को समृद्ध करेंगे,हम ही थे और हम ही रहेंगे-विश्व के प्ररेणा पूँज बनेंगे

रोजगार प्रदाता बनना है-उद्यमिता ही तो साधन है। हर युवा ने यह दाना है-उद्यमिता को अपनाना है।इस सूची में परिवर्तन संभव है।स्वदेशी का जाप करेगें अपनी रक्षा आप करेगें,स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान,सामूहिक संकल्प-भारत को आर्थिक रूप से सुरक्षित, समृद्ध और स्वावलंबी बनाने के लिए हम संकल्प करते है कि अपने घर परिवार, व्यापार में स्थानीय और स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देगें।चाइनीज, तुर्की, अमेरीकी और अन्य विदेशी कंपनियों के उत्पादों के प्रयोग से बचेंगे। स्वदेशी क्रय-विक्रय, स्वदेशी भाषा, वेशभूषा, उत्सव पद्धति आदि पर आग्रह रखेगें,गुणवत्ता पूर्ण रोजगार उद्यमिता से आता है इसका सब प्रकार से प्रचार-प्रसार करेगें। “हर घर स्वदेशी हर युवा उद्यमी” के विचार को जन-जन तक पहुँचाने के लिये अथक प्रयास करेगें।विश्व पटल पर भारत की जय जयकार कराने हेतु सब प्रकार के प्रयत्न करेगें।

Back to top button