सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नंदा ने किया सर्वोदय पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण,आजादी की वर्षगांठ मनाने विद्यालय परिवार में दिखा उत्साह, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन


सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नंदा ने किया सर्वोदय पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण,आजादी की वर्षगांठ मनाने विद्यालय परिवार में दिखा उत्साह, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- आजादी का 79वां वर्षगांठ जिले के प्रतिष्ठित संस्था सर्वोदय पब्लिक स्कूल हीरापुर में बड़ा ही उत्साह पूर्वक मनाया गया इस दिन प्रातः काल ही विद्यार्थी एवं शिक्षकगण पूर्ण तैयारी के साथ विद्यालय परिसर में उपस्थित हुए इस स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर W. A. NANDA (सीनिययर कार्डियोलाजिस्ट) श्री बालाजी हास्पिटल रायगढ़ रहे। आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विद्यार्थीगण भारत माता महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस चन्द्रशेखर आजाद भगत सिंह व विभिन्न महापुरुषों के वेशभुषाओ में सुसज्जित थे। पूर्व नियोजित समयानुसार प्रातः 08ः00 बजे मुख्य अतिथि महोदय एवं विद्यालय का अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल जी के द्वारा भारत माता सरस्वती माता एवं राष्ट्रध्वज का पूजन अर्चन कर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया आजादी के नारे लगाए गए जयघोष किया गया। विद्यार्थियों द्वारा बैंड बजाकर परेड एवं मार्च पास्ट किया गया व तिरंगे को सलामी दी गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय व विद्यालय के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल का सारगर्भित उद्बोधन प्राप्त हुआ जिसमें उन्होंने आजादी के महत्व पर प्रकाश डाला। आजादी के इस यादगार लम्हों के बीच गुब्बरों को खुले आसमान में उन्मुक्त किया गया। आज संपूर्ण विद्यालय परिसर को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था।इसके साथ ही आज सर्वोदय पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व जन्माष्टमी भी धूमधाम से मनाया गयाआगन्तुक मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल संचालक मनोज अग्रवाल किशोर अग्रवाल सुश्री वंशिता अग्रवाल एवं निर्णायकों का तिलक अक्षत एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया वे सभी मंचासीन रहे। श्री कृष्ण जन्माष्टमी हिन्दु पंचांग अनुसार प्रतिवर्ष भ्रपद माह के अष्टमी तिथि को मनाया जाता है हिन्दुओं के लिए यह दिन उत्साह, भक्ति और सांस्कृतिक धरोहरों का प्रतीक है। इसी उपलक्ष्य में आज विद्यालय में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रमों की शुरुवात श्रीकृष्ण प्रतिमा के पूजन-अर्चन एवं श्रीकृष्ण भक्ति से संबंधित गीत पर श्रीकृष्ण जी को प्रिय महारास की झाँकी गीत एवं नृत्य से की गई। कार्यक्रमों में कक्षा नर्सरी से चैथी तक के छात्र-छात्राओं के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, कक्षा पांचवी से 12वीं तक की छात्राओं के लिए मटकी संतुलन एवं छात्रों के लिए मटकी फोड प्रतियोगिता आयोजित की गई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यार्थीगण श्रीकृष्ण राधा रानी सुदामा बलराम ग्वाल-बाल गोपियाँ माता यशोदा कंसमामा शेषनाग व वासुदेव के परिधान धारण कर उनका अभिनय कर रहे थे। अधिकांश विद्यार्थीगण श्रीकृष्ण राधारानी व सभी पात्रों का रूप धारण कर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को जीवंत रूपों को प्रस्तुत कर सभी का मंत्र मुक्त कर लिया जिसे अभिभावकों एवं दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया इस तरह के आयोजनों से विद्यालय परिसर में भ्रमण करते समय गोकुल मथुरा वृंदावन में बरसाने की छवि नेत्रों के सम्मुख नजर आ रही थी संपूर्ण विद्यालय परिसर श्रीकृष्ण भक्ति से सराबोर हो गया था। फैंसी ड्रेस एवं मटकी संतुलन प्रतियोगिता के पश्चात् मटकी फोड प्रतियोगिता आर्कषण का केन्द्र बना यह प्रतियोगिता चारों हाउस अग्नि पृथ्वी वायु एवं जल के छात्रों में के मध्य आयोजित किया गया गया था मटकी फोडने के लिए चारों हाऊस के छात्रों ने पिरामिड बनाकर शारीरिक कौशल एवं एकजुटता का परिचय देते हुए ऊँचाई पर बंधे मटकी को फोड कर अपने-अपने हाऊस को जिताने के लिए भरसक प्रयास किए। चारों हाउस के छात्र-छात्राओं को बराबर अवसर प्रदान किया गया था। चारो हाउस के छात्रों ने मटकी फोडा।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डाॅ. रामकृष्ण पंडा ने बताया कि सर्वोदय पब्लिक स्कूल में इस तरह के विभिन्न कार्यक्रम वर्षभर आयोजित होते रहते हैं जिससे विद्यार्थीयों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है जिससे वे सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ते हैं, व अपना लक्ष्य निर्धारित करते हैं तथा अन्यत्र स्थानों पर भी जाकर प्राप्त शिक्षाओं एवं प्रतिभाओं के बदौलत सम्मानीत होकर विद्यालय के साथ पूरे अंचल को गौरावित करते हैं। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रमों का समापन हुआ।