*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शहर की रौनक हो गई खत्म-शक्ति के भाजपा नेता चिराग अग्रवाल ने कहा- जिला बनने के बाद लगातार हो रही शहर की उपेक्षा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी चिराग ने कहा- शहर से सभी कार्यक्रमों को जेठा ले जाकर अधिकारी कर रहे मनमानी, शक्ति के दीनदयाल स्टेडियम में होते थे बड़े से बड़े आयोजन

शहर की रौनक हो गई खत्म-शक्ति के भाजपा नेता चिराग अग्रवाल ने कहा- जिला बनने के बाद लगातार हो रही शहर की उपेक्षा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी चिराग ने कहा- शहर से सभी कार्यक्रमों को जेठा ले जाकर अधिकारी कर रहे मनमानी, शक्ति के दीनदयाल स्टेडियम में होते थे बड़े से बड़े आयोजन kshititech
नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष प्रत्याशी रहे भाजपा नेता चिराग अग्रवाल

शक्ति के भाजपा नेता चिराग अग्रवाल ने कहा- जिला बनने के बाद लगातार हो रही शहर की उपेक्षा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी चिराग ने कहा- शहर से सभी कार्यक्रमों को जेठा ले जाकर अधिकारी कर रहे मनमानी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति जिले के उपाध्यक्ष एवं साल 2025 में राज्य की सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष प्रत्याशी रहे चिराग अग्रवाल ने एक बार फिर से शक्ति को जिला बनने के बाद शहर की अपेक्षा होना बताया है, तथा पूरा मामला शक्ति शहर से जुड़ा हुआ है, जिसमें विगत कई दशकों से निरंतर शक्ति शहर के प्रतिष्ठित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन एवं स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर प्रशासन द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था किंतु शक्ति को जिले का दर्जा मिलने के बाद तत्कालीन कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने संपूर्ण आयोजनों को शक्ति से हटाकर जेठा में करना प्रारंभ कर दिया, जिससे शहर की जनता इन कार्यक्रमों से वंचित हो गई,तो वहीं जेठा का जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर है, जहां शक्ति सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी बिना साधन के नहीं पहुंच पाते तथा नागरिकों ने विगत वर्षों में अनेकों बार प्रशासन से मांग की है किंतु प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है, चिराग अग्रवाल का कहना है की शक्ति शहर में कार्यक्रम होने से जहां स्कूली बच्चों की भी उपस्थिति अच्छी होती थी, तथा अब जेठा में संपूर्ण कार्यक्रम होने से जहां 08 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, तो वहीं नेशनल हाईवे सड़क होने के कारण बच्चों को एवं आम नागरिकों को भी आए दिन दुर्घटना का खतरा बना हुआ है, साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय के ठीक सामने टोल प्लाजा की स्थापना कर दी गई है, जिससे वहां भारी वाहनों का 24 घंटे जमावड़ा लगा रहता है, चिराग अग्रवाल ने कहा कि शक्ति शहर से जेठा स्थानांतरित होने वाले इन संपूर्ण कार्यक्रमों में कहीं ना कहीं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण भी यह सभी हो रहा है, नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष प्रत्याशी रहे चिराग अग्रवाल ने आने वाले 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को सक्ति शहर में ही उपयुक्त स्थल का चयन कर आयोजित करने का आग्रह किया है

Back to top button