*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

बरसेगी भोले बाबा की कृपा- शक्ति के पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय के निवास पर 8 अगस्त को होगा श्रावणी मास का रुद्राभिषेक पूजन एवं भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम, विद्वान पंडित धरणीधर जी महाराज की प्रेरणा से कई दशकों से निरंतर हो रहा यह आयोजन

बरसेगी भोले बाबा की कृपा- शक्ति के पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय के निवास पर 8 अगस्त को होगा श्रावणी मास का रुद्राभिषेक पूजन एवं भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम, विद्वान पंडित धरणीधर जी महाराज की प्रेरणा से कई दशकों से निरंतर हो रहा यह आयोजन kshititech
8 अगस्त को होगा श्रावणी मास के पावन पर्व पर भंडारा प्रसाद एवं रुद्राभिषेक का आयोजन
बरसेगी भोले बाबा की कृपा- शक्ति के पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय के निवास पर 8 अगस्त को होगा श्रावणी मास का रुद्राभिषेक पूजन एवं भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम, विद्वान पंडित धरणीधर जी महाराज की प्रेरणा से कई दशकों से निरंतर हो रहा यह आयोजन kshititech
आयोजक परिवार के पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय

शक्ति के पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय के निवास पर 8 अगस्त को होगा श्रावणी मास का रुद्राभिषेक पूजन एवं भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-शक्ति अंचल के विद्वान पंडित परम पूज्य धरणीधर जी महाराज की प्रेरणा से उनके सुपुत्र पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय के द्वारा विगत कई दशकों से निरंतर प्रत्येक सावन के महीने में श्रावणी रुद्राभिषेक पूजन का कार्यक्रम किया जाता है, इस वर्ष भी यह कार्यक्रम 8 अगस्त 2025 दिन- शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे से उनके निवास वार्ड क्रमांक-09 रानी सागर पारा में आयोजित है, तथा 8 अगस्त को सुबह 10:00 से 11:00 बजे तक श्रावण मास पूजन का कार्यक्रम होगा एवं दोपहर 12:00 बजे से सार्वजनिक भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है, तथा पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय के द्वारा सावन माह के शुभारंभ से ही प्रतिदिन शिवजी का प्राकृतिक फूलों से अभिषेक किया जाता है, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश सहित अनेकों स्थानों से शिव भक्त सह परिवार पहुंचते हैं,तथा पूजा अर्चना के साथ पूरे सावन महीने भर यह रुद्राभिषेक का कार्यक्रम किया जाता है, 8 अगस्त को आयोजित इस सार्वजनिक भंडारा प्रसाद कार्यक्रम में पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय ने समस्त धर्म प्रेमी, श्रद्धालु भक्त जनों को उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण करने एवं शिव जी के रुद्राभिषेक पूजन में शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है

Back to top button