नगर पंचायत बाराद्वार एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स ने संयुक्त रूप से किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम कार्यक्रम में जुटे जनप्रतिनिधि, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेश शर्मा ने कहा- प्रकृति को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक



नगर पंचायत बाराद्वार एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स ने संयुक्त रूप से किया वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम कार्यक्रम में जुटे जनप्रतिनिधि, नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेश शर्मा ने कहा- प्रकृति को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 7 अगस्त को नगर पंचायत बाराद्वार एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई बाराद्वार ने एक पेड़ छत्तीसगढ़ महतारी के नाम कार्यक्रम का संयुक्त रूप से आयोजन किया, इस अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय बाराद्वार में दोपहर समय आयोजित इस कार्यक्रम में जहां नगर पंचायत बाराद्वार के अध्यक्ष नारायण कुर्रे, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री दिनेश शर्मा, नगर पंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष जितेश शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुनीत वर्मा,नगर पंचायत के उपयंत्री चंद्रशेखर सारथी, पार्षद अजय सिंह राजपूत, पंकज सांवडिया, मुकेश जिंदल ,भारत कर्ष,अनिल यादव, कीर्ति सागर बरेठ,संतोष साहू, मुकेश मैत्री, सहित काफी लोग शामिल थे
इस अवसर पर जहां विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए गए तो वहीं कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत के उपाध्यक्ष जितेश शर्मा ने कहा कि एक पेड़ महतारी के नाम कार्यक्रम का उद्देश्य वृक्षारोपण को लेकर बढ़ावा देना है, एवं आज हमारी प्रकृति को हमें सुरक्षित रखने के लिए निरंतर वृक्षारोपण करते रहना चाहिए, हम जिस मोहल्ले, जिस स्थान पर रहते हैं वहां वृक्ष जरूर लगाए एवं वृक्षों को संरक्षण देना ही हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, इस अवसर पर उपस्थित अन्य पदाधिकारियो ने भी वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया


