चंद्रपुर में 1 अगस्त से चंद्रहासिनी ट्रस्ट द्वारा प्रारंभ की जाएगी एंबुलेंस वाहन सेवा, ₹10/-रुपये प्रति किलोमीटर की दर से अत्याधुनिक वाहन सेवा का लाभ मिलेगा मरीजों को


चंद्रपुर में 1 अगस्त से चंद्रहासिनी ट्रस्ट द्वारा प्रारंभ की जाएगी एंबुलेंस वाहन सेवा, ₹10/-रुपये प्रति किलोमीटर की दर से अत्याधुनिक वाहन सेवा का लाभ मिलेगा मरीजों को
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-आदिशक्ति मां चंद्रहासिनी एवं श्री गोपालजी के आशीष से, श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं मां चंद्रहासिनी देवी सार्वजनिक न्यास चंद्रपुर के तत्वाधान में 1 अगस्त 2025 से अत्याधुनिक एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है, यह एंबुलेंस सेवा आस पास के क्षेत्र वासियों के लिए उपलब्ध रहेगी, एम्बुलेंस सेवा का लाभ उठाने के लिए जरूरतमंद व्यक्ति 7723072510, 7000112839, 8878158844 पर संपर्क कर सकते हैं, यह सेवा जनहित के लिए संकल्पित है, और इसकी न्यूनतम सेवा शुल्क 10 रु. प्रति किलोमीटर के हिसाब से रखी गयी, अतः आप सब इसका लाभ उठाएं और सफल रूप से इस पहल को संचालित करने में सहयोग प्रदान करे,7723072510- धीरेन्द्र यादव (ड्राइवर), 7000112839 – विजय गुप्ता 8878158844 भगत सिंह राजपूत