शक्ति के गौरवशाली विद्यार्थी- शक्ति के भांजे स्वराज बापोडिया ने ऑल इंडिया लेवल पर CA की परीक्षा में हासिल किया 6वां स्थान एवं 488 अंक पाकर छत्तीसगढ़ के बने टॉपर, रायगढ़ के समाजसेवी शिव- रीना बपोडिया के सुपुत्र एवम शक्ति की प्रतिष्ठित फर्म कृष्णा सेल्स परिवार के भांजे हैं स्वराज, शक्ति के एस के फाइनेंस के संचालक श्रीकिशन अग्रवाल लीला की सुपुत्री आंचल ने भी करी CA की परीक्षा में सफलता अर्जित




शक्ति के भांजे स्वराज बापोडिया ने ऑल इंडिया लेवल पर CA की परीक्षा में हासिल किया 6 वा स्थान एवं 488 अंक पाकर छत्तीसगढ़ के बने टॉपर, रायगढ़ के समाजसेवी शिव- रीना बपोडिया के सुपुत्र एवम शक्ति की प्रतिष्ठित फर्म कृष्णा सेल्स परिवार के भांजे हैं स्वराज, शक्ति के एस के फाइनेंस के संचालक श्रीकिशन अग्रवाल लीला की सुपुत्री आंचल ने भी करी CA की परीक्षा में सफलता अर्जित
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- पूरे देश भर में 6 जुलाई को घोषित चार्टर्ड अकाउंटेंट के घोषित परीक्षा परिणामो में शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म कृष्णा सेल्स के संचालक तथा संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के आजीवन सदस्य, समाजसेवी सूरजमल अग्रवाल एवं श्रीमती कमला देवी अग्रवाल बिलासपुर के नाती एवं राजेश अग्रवाल तथा राकेश अग्रवाल के भांजे स्वराज बापोडिया ने ऑल इंडिया लेवल पर छठवां स्थान एवं 488 अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ प्रदेश में टॉपर होने का गौरव हासिल किया है, साथ ही पूरे शहर को गौरवांनित किया है, स्वराज की उपलब्धि पर जहां उनका पूरा मामा परिवार हर्षित है, तो वहीं उनके मामा परिवार ने भी स्वराज की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है, ज्ञात हो की स्वराज बापोडिया रायगढ़ शहर की प्रतिष्ठित समाज सेविका श्रीमती रीना बापोडिया एवं समाजसेवी शिव बापोडिया के मेधावी सुपुत्र हैं, एवं स्वराज ने देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों से जहां अपनी शिक्षा ग्रहण की है तथा वे अपनी प्रतिभा के चलते सदैव टॉपर के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर रायगढ़ शहर को एक शैक्षणिक पहचान देने में कामयाब होते रहे हैं, स्वराज के बड़े भाई श्रेयांश बापोडिया भी खड़गपुर से IIT में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर वर्तमान में गूगल बेंगलुरु में कार्यरत हैं। दोनों भाईयों की सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। रायगढ़ शहर के स्वराज की राष्ट्रीय स्तर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में 6 वां स्थान एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने पर छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने स्वराज को सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि रायगढ़ के होनहार स्वराज बापोड़िया ने CA परीक्षा में ऑल इंडिया छठवीं रैंक हासिल कर पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। इस शानदार उपलब्धि के साथ स्वराज ने छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य को गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई और उनके उज्ज्वल व सफल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनायें।,ज्ञात हो कि स्वराज की इस शानदार उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गर्व से भर दिया है। उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो, मेहनत निरंतर हो और परिवार का साथ हो, तो कोई भी सफलता दूर नहीं।
शक्ति की आँचल अग्रवाल भी बनी चार्टर्ड अकाउंटेंट,SK फाइनेंस के डायरेक्टर श्रीकिशन लीला की सुपुत्री है आंचल
शक्ति-शहर के समाज सेवी एवं प्रतिष्ठित फर्म एस के फाइनेंस के डायरेक्टर श्रीकिशन अग्रवाल लीला एवं समाज सेविका श्रीमती मीना अग्रवाल की मेधावी सुपुत्री आँचल अग्रवाल ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता अर्जित कर पूरे शक्ति शहर को गौरवांनित किया है,आँचल अग्रवाल की सफलता पर जहां अग्रवाल सभा सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं,तो वहीं उनके पिता श्रीकिशन अग्रवाल ने भी कहा है कि आंचल की इस सफलता से पूरा परिवार हर्षित है, एवं आँचल राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देना चाहती हैं,तथा आंचल शुरू से ही मेधावी विद्यार्थी रही है


