*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिला गौरवशाली- जिले की वाहनों पर नजर आएगा छत्तीसगढ़ का 36 वां नंबर, छत्तीसगढ़ के राजपत्र में हुआ प्रकाशन,CG- 36 से जानी जाएगी शक्ति जिले के वाहनों की पहचान, बदल जाएगी अब शक्ति जिले के वाहनों की नंबर प्लेटे

शक्ति जिला गौरवशाली- जिले की वाहनों पर नजर आएगा छत्तीसगढ़ का 36 वां नंबर, छत्तीसगढ़ के राजपत्र में हुआ प्रकाशन,CG- 36 से जानी जाएगी शक्ति जिले के वाहनों की पहचान, बदल जाएगी अब शक्ति जिले के वाहनों की नंबर प्लेटे kshititech
छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने नए जिलों के लिए जारी किए नए कोड नंबर
शक्ति जिला गौरवशाली- जिले की वाहनों पर नजर आएगा छत्तीसगढ़ का 36 वां नंबर, छत्तीसगढ़ के राजपत्र में हुआ प्रकाशन,CG- 36 से जानी जाएगी शक्ति जिले के वाहनों की पहचान, बदल जाएगी अब शक्ति जिले के वाहनों की नंबर प्लेटे kshititech
शक्ति जिला गौरवशाली- जिले की वाहनों पर नजर आएगा छत्तीसगढ़ का 36 वां नंबर, छत्तीसगढ़ के राजपत्र में हुआ प्रकाशन,CG- 36 से जानी जाएगी शक्ति जिले के वाहनों की पहचान, बदल जाएगी अब शक्ति जिले के वाहनों की नंबर प्लेटे kshititech
छत्तीसगढ़ के राजपत्र में हुआ परिवहन विभाग के नए जिलों के नए कोड नंबर का प्रकाशन

शक्ति जिला गौरवशाली- जिले की वाहनों पर नजर आएगा छत्तीसगढ़ का 36वां नंबर, छत्तीसगढ़ के राजपत्र में हुआ प्रकाशन,CG- 36 से जानी जाएगी शक्ति जिले के वाहनों की पहचान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेसनीत सरकार में प्रदेश में नए जिलों का गठन किया गया था, तथा जिलों के गठन के बाद जहां परिवहन विभाग की व्यवस्थाओं के अनुरूप नए जिलों में पुराने जिलों से विभाजित हुए जिलों के लिए आरटीओ पंजीयन की अलग से व्यवस्था नहीं बनाई गई थी, किंतु छत्तीसगढ़ शासन ने इस दिशा में पहल करते हुए सभी नए जिलों में परिवहन विभाग के अंतर्गत वाहनों के पंजीयन नंबर में जिलों के अनुसार व्यवस्थाएं बना दी है, जिसमें शक्ति जिला गौरवशाली जिला होगा, जिसमें की छत्तीसगढ़ का 36 वें नंबर शक्ति जिले की वाहनों में CG- 36 के रूप में नजर आएगा, जिस पर जिले वासियों ने भी राज्य शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है, छत्तीसगढ़ के राजपत्र में प्रकाशित सूचना अनुसार छत्तीसगढ़ शासन पंजीयन क्रमांक “छत्तीसगढ/दुर्ग 09/2013-2015.”छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित क्रमांक 430] नवा रायपुर, सोमवार, दिनांक 19 मई 2025 वैशाख 29, शक 1947 परिवहन विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर नया रायपुर अटल नगर, दिनांक 19 मई 2025 कीअधिसूचना क. एफ 5-01/2021/8-परि मोटरयान अधिनियम, 1988 (1988 का सं. 59) की धारा 65 द्वारा प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए तथा भारत सरकार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना क. का.आ. 1080 (अ), दिनांक 30 नवम्बर, 2000 के अनुसरण में, राज्य सरकार, एतद्वारा, नीचे दी गई सारणी के कॉलम (2) में विनिर्दिष्ट पंजीयन प्राधिकारी को वाहनों के पंजीयन चिन्ह के रूप में उपयोग करने के लिए उसके सम्मुख कॉलम (3) में की गई तत्स्थानी प्रविष्टि में विनिर्दिष्ट कोड नंबर आवंटित करती है जिसके अंतर्गत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले को-CG 32 सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को सीजी-33,खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई सी.जी.-34 मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को CG 35 एवम सक्ती जिले कोसी.जी.-36 का नंबर अलॉट किया गया है,उपरोक्त सूचना छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार, आंशिका ऋषि पाण्डेय, उप-सचिव के माध्यम से राजपत्र में प्रकाशन किया गया है

Back to top button