स्व. श्री सत्यनारायण अग्रवाल जी शक्ति का बारहवाँ कार्यक्रम कल 28 मई एवं पगड़ी रस्म(गरुण विदाई) 29 मई को, शक्ति की प्रतिष्ठित फर्म ज्ञानी राम चंदगीराम के संचालक थे सत्यनारायण जी


स्व. श्री सत्यनारायण अग्रवाल जी शक्ति का बारहवाँ कार्यक्रम कल 28 मई एवं पगड़ी रस्म(गरुण विदाई) 29 मई को
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म ज्ञानीराम चंदगीराम, ममता इंटरप्राइजेज, मां शारदा राइस मिल, जिंदल मार्केटिंग, जिंदल इंडस्ट्रीज एवं जिंदल टीवीएस के संचालक मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, महेश अग्रवाल,महेंद्र जिंदल एवं मनीष जिंदल के पूज्य पिताजी श्री सत्यनारायण अग्रवाल जी का निधन विगत दिनांक- 17 मई 2025 दिन- शनिवार को हो गया था, जिनका बारहवाँ का कार्यक्रम कल दिनांक- 28 मई 2025 दिन- बुधवार को एवं पगड़ी रस्म (गरुड़ विदाई) का कार्यक्रम आगामी दिनांक-29 मई 2025 दिन-गुरुवार को सुबह 10:00 बजे निवास सत्य^ शकुंतलम शंकर नगर, बंधवा तालाब के पास शक्ति में होगा,श्री सत्यनारायण अग्रवाल के निधन पर अग्रवाल सभा शक्ति, श्री राधा कृष्ण मंदिर सेवा समिति शक्ति, मारवाड़ी युवा मंच शाखा शक्ति, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई शक्ति, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शक्ति सहित विभिन्न संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है, श्री सत्यनारायण अग्रवाल शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत बरपाली के पूर्व सरपंच राजकुमार अग्रवाल राजू के ज्येष्ठ भ्राता एवं शक्ति के प्रतिष्ठित जिंदल वर्ल्ड स्कूल के चैयरमेन विनोद अग्रवाल, डायरेक्टर द्वय रवि अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल के भी ज्येष्ठ भ्राता थे