जनता के सच्चे सेवक पूनम चंद्र अग्रवाल- चौथी बार निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित होने का गौरव हासिल किया पूनम ने, सेवा सरकारी समिति के अध्यक्ष के साथ ही श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं चंद्रहासिनी सार्वजनिक न्यास के फाउंडर ट्रस्टी भी हैं पूनम चंद्र अग्रवाल




जनता के सच्चे सेवक पूनम चंद्र अग्रवाल- चौथी बार निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित होने का गौरव हासिल किया पूनम ने, सेवा सरकारी समिति के अध्यक्ष के साथ ही श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं चंद्रहासिनी सार्वजनिक न्यास के फाउंडर ट्रस्टी भी हैं पूनम चंद्र अग्रवाल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-कहते हैं कि जनता के सुख-दुख में सदैव जन सेवक के रूप में काम करने वाला व्यक्ति एवं जरूरतमंदों की सेवा तथा सकारात्मक सोच लेकर हमेशा जो व्यक्ति काम करता है, उसे जीवन में सदैव सफलता मिलती है, कुछ इसी तरह से शक्ति जिले के अंतिम छोर डभरा विकासखंड के ग्राम पंचायत डोमनपुर के निवासी पूनम चंद अग्रवाल एक मिसाल बने हुए हैं,तथा वे ग्राम पंचायत डोमनपुर के जहां चार बार निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित होकर एक सच्चे जन सेवक के रूप में काम कर रहे हैं, तो वहीं श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं चंद्रहासिनी सार्वजनिक न्यास चंद्रपुर के हुए फाउंडर ट्रस्टी भी हैं, तथा ग्राम पंचायत डोमनपुर के पूर्व में सरपंच भी रह चुके हैं एवं वर्तमान में सेवा सहकारी समिति क्रमांक- 1847 अमलडीहा का उन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया है
तथा उनके कुशल नेतृत्व में जहां इस वर्ष धान खरीदी का कार्य भी सुचारू ढंग से संपन्न हुआ, तो वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिष्णु देव् सरकार की किसानों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन भी वे अपने सेवा सहकारी समिति क्षेत्र में कर रहे हैं, एवं सन 1995 से वे उप सरपंच तथा विधायक प्रतिनिधि के पद पर रहने के साथ ही साल 2005 में ग्राम पंचायत डोमनपुर के सरपंच निर्वाचित हुए एवं सन 2010 एवम 2015 में निर्विरोध उप सरपंच बने,पूनम साल 2020 में आश्रित गांव गोविंदपुर से पंच निर्वाचित हुए तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, ग्राम पंचायत डोमनपुर से निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित होने पर ग्राम पंचायत के सभी नागरिक बंधुओ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी परिवार सहित श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी सार्वजनिक न्यास ट्रस्ट चंद्रपुर ने भी होने बधाई दी है
ज्ञात हो की श्री चंद्रहासिनी ट्रस्ट के फाउंडेर ट्रस्टी रहते हुए पूनम चंद्र अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में जहां निरंतर ट्रस्ट द्वारा भी सेवा के काम किया जा रहे हैं, तो वहीं वे सदैव ट्रस्ट के माध्यम से भी धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहते हैं एवं ग्राम पंचायत डोमनपुर में भी उनके कुशल प्रबंधन से जहां किसान भी सेवा सरकारी समिति में धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था से खुश हैं, तो वहीं किसानों ने भी कहा है कि पूनम चंद्र अग्रवाल जैसे प्रखर व्यक्तित्व के धनी लोक सेवक के उप सरपंच जैसे प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर गांव के विकास में भी एक अहम योगदान होगा
वहीं पूनम चंद अग्रवाल की बात करें तो पूनम चंद अग्रवाल का पूरा परिवार चिकित्सा के क्षेत्र में भी आज अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से राजधानी रायपुर में रहकर एक उच्च चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रहा है, तथा धर्म के क्षेत्र में भी इनका पूरा परिवार अग्रणी रहता है, तथा पूनम चंद्र अग्रवाल ने भी श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासीनी सार्वजनिक न्यास ट्रस्ट चंद्रपुर द्वारा संचालित स्कूल को भी बेहतर ढंग से संचालित करने में एवं वहां की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में हमेशा से अपना अहम योगदान दिया है, तथा भारतीय जनता पार्टी परिवार में भी उनका काफी प्रभाव है, एवं जुदेव परिवार द्वारा सदैव चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के डोमनपुर एवं अमलडीहा क्षेत्र में पार्टी के प्रमुख कामों की जिम्मेदारी पूनम चंद्र अग्रवाल को ही दी जाती है, तथा वे भाजपा के संगठन में भी सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, एवं शक्ति जिला बनने के बाद व्यवसायी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के रूप में उन्होंने जहां व्यापारियों को भी भारतीय जनता पार्टी की मुख्य धारा से जोड़कर इस प्रकोष्ठ के संगठन को मजबूत बनाने में अपना अहम योगदान दिया है