गोविंद देवांगन ने दी छुरी नगर पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष पद्मनी प्रीतम देवांगन को बधाई, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए गोविंद,छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन से भी मिले गोविंद देवांगन, गोविंद ने छत्तीसगढ़ में भाजपा को निकाय चुनाव में मिली बड़ी जीत पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को भी दी बधाई



गोविंद देवांगन ने दी छुरी नगर पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष पद्मनी प्रीतम देवांगन को बधाई, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए गोविंद,छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन से भी मिले गोविंद देवांगन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-देवांगन समाज शक्ति जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भाजपा शक्ति नगर मंडल के महामंत्री गोविंद देवांगन में कोरबा जिले के नगर पंचायत छुरी की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पद्मनी प्रीतम देवांगन से मुलाकात कर उनके शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी,इस दौरान गोविंद देवांगन ने छत्तीसगढ़ शासन के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन से भी मुलाकात करते हुए उन्हें बधाई दी, तथा बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है, तो वहीं देवांगन समाज के भी बंधु भी काफी संख्या में नगर पंचायत, नगर पालिकाओं एवं नगर निगमो में विभिन्न पदों पर निर्वाचित होकर आए हैं, इस दौरान गोविंद देवांगन के साथ भाजपा नगर मंडल शक्ति की श्रीमती रेखा देवांगन, राजा सोनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे,तथा छुरी नगर पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती पद्मिनी प्रीतम देवांगन ने भी सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज माता परमेश्वरी देवी की कृपा से उन्होंने सदैव सेवा के काम तथा विकास की सोच के साथ आगे बढ़ा है,तथा आज छुरी नगर की जनता ने उन्हें अध्यक्ष के रूप में अपना प्रतिनिधि चुना है, जिसे वे पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगी