

छत्तीसगढ़ के गौरव दिनेश अग्रवाल- CIRC के वाइस चेयरमैन बनाए गए प्रतिष्ठित CA दिनेश अग्रवाल, 75 सालों के इतिहास में पहली बार बिलासपुर के किसी सदस्य को मिला यह सम्मानजनक दायित्व
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-बिलासपुर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए दिनेश अग्रवाल को केंद्रीय भारत क्षेत्रीय परिषद (CIRC) का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया गया है, यह बिलासपुर और पूरे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, क्योंकि सीआईआरसी के 75 वर्षों के इतिहास में पहली बार बिलासपुर से किसी सदस्य ने यह सम्मानजनक पद प्राप्त किया है।
सीए दिनेश अग्रवाल जो 1995 से पेशेवर रूप से सक्रिय हैं, ने अपने नेतृत्व और समर्पण के बल पर सीआईआरसी चुनाव 2024 में प्रभावशाली सफलता हासिल की। केंद्रीय भारत क्षेत्रीय परिषद में 12 निर्वाचित सदस्यों में से 6 सदस्यों को प्रबंधन समिति में शामिल किया गया, जिसमें उन्हें वाइस चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है
इस उपलब्धि पर सीए दिनेश अग्रवाल ने कहा-यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। यह सफलता मेरे परिवार, वरिष्ठ सीए सदस्यों, सहयोगी सीए सदस्यों और सभी समर्थकों के अपार सहयोग और विश्वास के बिना संभव नहीं थी। मैं सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ और आश्वस्त करता हूँ कि सीए समुदाय के विकास और सशक्तिकरण के लिए सतत कार्य करता रहूंगा,उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से सीए समुदाय में हर्ष और गर्व की भावना प्रबल हुई है। यह न केवल उनके नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है, बल्कि सीए पेशे में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार भी करता है