

शक्ति के स्व.रामावतार अग्रवाल का बारहवां एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम 4 फरवरी को, जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति सहित विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-सक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म रामावतार विजय कुमार (कलावड़ीया परिवार) के संचालक विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल,एवम संजय अग्रवाल (बंटी) के पूज्य पिता रामअवतार अग्रवाल का आकस्मिक निधन विगत दिनांक- 24 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को हो गया था, जिनका बारहवां एवं पगड़ी रस्म कार्यक्रम आगामी दिनांक- 4 फरवरी 2025 दिन- मंगलवार को शाम 4:00 बजे उनके गृह निवास वार्ड क्रमांक- 11 झूलकदम रोड शक्ति में होगा, स्वर्गीय रामअवतार अग्रवाल को जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति सहित विभिन्न संगठनों ने श्रद्धांजलि दी है, तथा स्वर्गीय रामावतार अग्रवाल जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के पदाधिकारी एवं पत्रकार संजय कुमार अग्रवाल बंटी के पूज्य पिता थे