शक्ति जिले की भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न, आगामी भविष्य को लेकर बनी कार्ययोजना, जिला संयोजक डॉ धीरेंद्र खुटे ने कहा हम सभी की सक्रियता से ही 2023 के चुनाव में बनेगी भाजपा की सरकार
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- जिला मुख्यालय सक्ति में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक कार्यक्रम प्रभारी जिला मंत्री भुवन भास्कर यादव एवं भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा के आतिथ्य में संपन्न हुआ,बैठक को संबोधित करते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.धीरेंद्र खूंटे ने संगठन को विस्तार करने के बारे में आग्रह करते हुए कहा कि संगठन में सदस्यों की सक्रियता का ही महत्व है,एवम आगामी विधानसभा चुनाव में आप हम सभी की सक्रियता एक बेहतर रिजल्ट देगा। हम सभी को आज से ही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमरकस कर सक्रिय होने की जरूरत है। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा की सरकार बन सके
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कार्यक्रम प्रभारी भवन भास्कर यादव ने भारतीय जनता पार्टी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सभी डाक्टरों को चिकित्सा के क्षेत्र में अपने अपने दायित्वों के बारे में भी जानकारी दी। जिससे जन जन को चिकित्सा का लाभ मिल सके। जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा ने वैश्विक महामारी कोरोना के बारे में बताते हुए सभी डाक्टरों का आभार व्यक्त किया,इस कार्यक्रम में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डाक्टर उपस्थित रहे जिसमें डॉ पूरन साहू, डॉ रामकुमार चंद्रा, ड्रा श्याम चंद्रा, डॉ राजेंद्र गिरी, डॉ राजीव कुमार, डॉ तुलसी साहू, डॉ बी पी साहू, डॉ नमेंद्र चंद्रा बैठक में शामिल रहे