छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

राजधानी रायपुर की जेसीआई रायपुर संस्कार ने लीडरशिप विषय पर किया एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, मैं हूं ना के लक्ष्य पर जेसीआई के नेशनल पदाधिकारी राजेश अग्रवाल ने दिया मार्गदर्शन, कैसी हो हमारी लीडरशिप, कैसा हो हमारा दैनिक जीवन में आचार- व्यवहार

<em>राजधानी रायपुर की जेसीआई रायपुर संस्कार ने लीडरशिप विषय पर किया एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, मैं हूं ना के लक्ष्य पर जेसीआई के नेशनल पदाधिकारी राजेश अग्रवाल ने दिया मार्गदर्शन</em>, कैसी हो हमारी लीडरशिप, कैसा हो हमारा दैनिक जीवन में आचार- व्यवहार Console Corptech
जेसीआई रायपुर के प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी सदस्य
<em>राजधानी रायपुर की जेसीआई रायपुर संस्कार ने लीडरशिप विषय पर किया एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, मैं हूं ना के लक्ष्य पर जेसीआई के नेशनल पदाधिकारी राजेश अग्रवाल ने दिया मार्गदर्शन</em>, कैसी हो हमारी लीडरशिप, कैसा हो हमारा दैनिक जीवन में आचार- व्यवहार Console Corptech
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जेसीआई रायपुर संस्कार सिटी

राजधानी रायपुर की जेसीआई रायपुर संस्कार ने लीडरशिप विषय पर किया एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, मैं हूं ना के लक्ष्य पर जेसीआई के नेशनल पदाधिकारी राजेश अग्रवाल ने दिया मार्गदर्शन, कैसे हो हमारी लीडरशिप, कैसे हो हमारा दैनिक जीवन में आचार व्यवहार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-जेसीआई रायपुर संस्कारवकी ओर से 2 जुलाई रविवार को एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन लीडरशिप विषय पर किया गया, जिसका शीर्षक था”मैं हूँ ना “,
जिसमें जेसीआई के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक PPP JFR राजेश अग्रवाल* जी ने प्रशिक्षण दिया,राजेश अग्रवाल ने बताया कि 1 लीडर में किस प्रकार के गुण होने चाहिए,उन्होंने प्रतिभागियों को कुछ ग्रुप्स में बांट कर उनके मध्य में खेलों के माध्यम से लीडरशिप की कलाओं को दिखाया,उन्होंने प्रत्येक ग्रुप को एक छोटा नाटक तैयार करने को कहा और अभिनीत करके दिखाने को कहा,”महापौर का चुनाव” नामक एक दूसरा खेल आपस में खिलाकर उन्होंनेबताया कि किस किस सदस्य का कैसा व्यवहार था उसमें लीडरशिप के किस प्रकार के गुण हैं या अवगुण हैं,उन्होंने प्रतिभागियों के सवालों का भी जवाब देकर उनकी शंकाओं का निवारण किया,कार्यक्रम में 47 सदस्य सम्मिलित हुए थे सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए,राजेश अग्रवाल ने अनेक विषयों पर अनेक संस्थाओं में प्रशिक्षण दिया है,सभी सदस्यों को इसका लाभ मिला

कार्यक्रम में चीफ गेस्ट जेएफएस सीए अमिताभ दुबे ,गेस्ट ऑफ़ ऑनर मंडल अध्यक्ष आकाश सुंदरानी जेसीआई रायपुर संस्कार के अध्यक्ष अंकित चौधरी के अलावा सचिव अंकित चंद्राकर,इंचार्ज संदीप थोरानी को इंचार्ज अमित खरे जी, पूर्व अध्यक्ष प्राची प्रेमानी, विजय प्रेमानी सुनील गुरनानी आदि उपस्थित थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button