



उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में हुआ पोषक शाला संपर्क कार्यक्रम, सरकारी कॉलेज जेठा के सहायक अध्यापकों ने की शिरकत
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार “पोषक शाला संपर्क कार्यक्रम”अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाराद्वार और सरस्वती शिशु मंदिर बाराद्वार में शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति के प्रो हेमपुष्पा चंद्रा, प्रो ललित कुमार सिंह और प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े के द्वारा 11वीं और 12 वी के छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया ,छात्रवृत्ति,खेलकूद,राष्ट्रीय सेवा योजना, नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सेमेस्टर पद्धति को विस्तार से बताया गया। प्रो हेमपुष्पा चंद्रा ने नई शिक्षा नीति,छात्रवृत्ति,खेलकूद के बारे में बताते हुए सभी को अपने आगे की पढ़ाई के लिए महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया गया । प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े ने राष्ट्रीय सेवा योजना,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें के बारे में बताया । प्रो ललित सिंह ने छात्र छात्राओं को सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछकर उन्हें विश्व की जानकारी से अपडेट रहने को कहा ।सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को सभी प्रोफेसर के द्वारा पेन दिया गया । ज्ञातव्य है कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय में छात्र छात्राओं का सकल नामांकन अनुपात को बढ़ाने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

