

जेल केवल सजा का स्थान नहीं, बल्कि आत्म विश्लेषण एवं सुधार की भी है जगह, उपजेल शक्ति में संपन्न हुआ विधिक जागरूकता शिविर- न्यायाधीशों ने कैदियों को दी सलाह-अच्छा नागरिक बनने की दिशा में करें कार्य, मजिस्ट्रेट गंगा पटेल एवं दिव्या गोयल भी रही मौजूद
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-उपजेल सक्ति में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती गंगा पटेल के मार्गदर्शन में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य कैदियों को उनके कानूनी अधिकारों और न्यायिक प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक करना था,शिविर में सीजीएम ने कैदियों से कहा की जेल केवल सजा का स्थान नहीं है, बल्कि यह आत्म विश्लेषण और सुधार की जगह भी है। इस दौरान कैदियों ने अपने कानूनी मुद्दों पर सीजीएम से सीधे संवाद किया और मार्गदर्शन प्राप्त किया
शिविर में सुश्री दिव्या गोयल न्यायिक मजिस्ट्रेट सक्ति भी उपस्थित थी, जिन्होंने कानूनी सहायता, जमानत की प्रक्रिया, अदालत की कार्यवाही तथा अन्य कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। सहायक जेल अधीक्षक सतीश चंद्र भार्गव और समस्त जेल स्टाफ एवं न्यायालय स्टाफ कोमल नवरंग और पीएलवी मनीष कुमार साहू उपस्थित रहे



