आसाम के नेता बाराद्वार में–भाजपा बाराद्वार का संपर्क से समर्थन अभियान, जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया एवं बाराद्वार मंडल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में देरागढ़ में किया गया सघन जनसंपर्क, रमेश सिंघानिया ने कहा–चले चलते रहो, पहचान रुकने से नहीं बनती। बहे दरिया तो पानी पत्थरों पर नाम लिखता है
आसाम के नेता बाराद्वार में–भाजपा बाराद्वार का संपर्क से समर्थन अभियान, जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया एवं बाराद्वार मंडल के पदाधिकारियों के नेतृत्व में देरागढ़ में किया गया सघन जनसंपर्क, रमेश सिंघानिया ने कहा–चले चलते रहो, पहचान रुकने से नहीं बनती। बहे दरिया तो पानी पत्थरों पर नाम लिखता है
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- केंद्र की एनडीए गठबंधन वाली नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर उनकी उपलब्धियों की जानकारी देने हेतु भाजपा द्वारा पूरे देश में 21 जून से 30 जून तक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आसाम से आयीं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रोशमी पेरोप्पाई, जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया, मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, महामंत्री दीपक ठाकुर, हीरा बाई राठौर, बाराद्वार शक्ति केंद्र प्रभारी अंजनी जिंदल, अरुण शर्मा, पार्षद ओमप्रकाश कुर्रे, मैंग्नू भैना, गोपाल जोशी, राकेश अग्रवाल, राजकमल राठौर आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने बाराद्वार में पोस्टर-पंपलेट के माध्यम से घर-घर जाकर संपर्क किया। इस अवसर पर अनेक महिलाएं भी शामिल थीं। कार्यकर्ताओं ने लोगों से प्रदेश और केंद्र में भाजपा सरकार बनाने का अनुरोध किया
इसी तारतम्य में जिला भाजपा प्रवक्ता रमेश सिंघानिया, बाराद्वार मंडल अध्यक्ष संतोष राठौर, जिला कार्यसमिति के सदस्य महावीर राठौर ने सक्ती विधान सभा के ग्राम डेरागढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जनसंपर्क किया। इस अवसर जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के महामंत्र “चरैवेति-चरैवति” का अर्थ चलते रहो-चलते रहो बताते हुए किसी शायर की इन पंक्तियों का उल्लेख किया “चलो चलते रहो पहचान रुकने से नहीं बनती। बहे दरिया तो पानी पत्थरों पर नाम लिखता है।।” इस अवसर पर आयोजित बैठक में संतोष बरेठ, दीपेश श्रीवास,दिलहरण केवट, मंगल दास, श्याम जी साहू, गीत राम बरेठ, प्रकाश दास महंत, धनीराम भैना, श्याम लाल सिदार, बोर्रा दास महंत, फिरन दास महंत, लक्ष्मण दास महंत, रामलाल बरेठ, मयाराम यादव, लक्ष्मण केंवट, संतोष यादव, हजारी केंवट, परदेशी राम यादव, रामजी बरेठ, नरेंद्र साहू, ननका यादव, जयराम बरेठ, छोटेलाल बरेठ आदि कार्यकर्ता शामिल थे