अनुकरणीय पहल- राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का श्री अग्रसेन कन्या विवाह योजना का ब्रोशर विमोचित,सभी जाति और सनातन धर्म की निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह भी करेगा संगठन – दीनदयाल गोयल, रायपुर में 2 लाख 51000 रुपये में आलीशान विवाह करने की भी पहल की है समाजसेवियों ने
अनुकरणीय पहल- राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन का श्री अग्रसेन कन्या विवाह योजना का ब्रोशर विमोचित,सभी जाति और सनातन धर्म की निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह भी करेगा संगठन – दीनदयाल गोयल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी रायपुर निवासी दीनदयाल गोयल के जन्मदिन के अवसर पर गीत सिया रायपुर में आयोजित गरिमापूर्ण आयोजन में श्री अग्रसेन कन्या विवाह योजना का ब्रोशर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल, रायपुर जिला अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष दीनदयाल गोयल राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रांतीय चेयरमैन डॉ. अशोक अग्रवाल, बिसन गोयल, मुरारी लाल अग्रवाल, गोविंद राम महल वाला ने किया,ब्रोशर विमोचित करने के अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि 11 कन्याएं समाज के लोग तय करें, उन कन्याओं का सामूहिक विवाह, हम संगठन के बैनर पर करेंगे, उन्हें कोई भी खर्च नहीं देना होगा
रायपुर में आयोजित इस विमोचन समारोह के दौरान छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के चैयरमेन डॉ अशोक अग्रवाल ने कहा कि , 11- 11 के समूह में हम अनेक विवाह करने के लिए कृत संकल्पित हैं,जरूरतमंद लोगों तक आप हमारी बात पहुंचाएं हम उनकी सेवा करने को तत्पर हैं. अच्छी से अच्छी सुविधाओं के साथ तय मुहूर्त में उन कन्याओं का सामूहिक विवाह किया जाएगा, उन्हें उच्च कोटि की सुविधाओं के साथ-साथ गृहस्थ जीवन से संबंधित उपयोगी सामग्रियों के रूप में सौगात भी प्रदान की जाएगी. बस हमे यह ध्यान रखना होगा कि, कम से कम 11 कन्याएं एक साथ सामूहिक विवाह में विवाह – बंधन में बंधे, इसलिए आवश्यक है कि, सभी मिलजुल कर प्रयास करें,ऐसी कन्याओं के मां-बाप तक हमारी बात पहुंचे और उन्हें इस सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए हम आमंत्रित करें। आगामी फुलेरा दूज को यह सामूहिक विवाह संपन्न होगा
इस अवसर पर जीतमल जैन, श्री बाबूलाल अग्रवाल, पूरणमल अग्रवाल, रामअवतार अग्रवाल, श्री रामु अग्रवाल, घनश्याम खंडेलवाल,कैलाश शर्मा, राजकुमार बंसल, हेमंत गोयल विजय कुमार शर्मा, सर्वेश शर्मा, श्लोक अग्रवाल सहित अनेक बंधु उपस्थित रहे, राजधानी रायपुर में कन्याओं के विवाह के लिए हुई इस पहल का जहां लोग स्वागत कर रहे हैं,तो वहीं यह एक बड़ा ही अनुकरणीय कार्य है