छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिला क्राइम खबरें एक साथ- नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को बाराद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रेलर वहन से 200 लीटर डीजल चोरी करने वाला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

शक्ति जिला क्राइम खबरें एक साथ- नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को बाराद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, ट्रेलर वहन से 200 लीटर डीजल चोरी करने वाला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शक्ति जिले की आईपीएस पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले की पुलिस जहां अपराधों पर अंकुश लगाने सक्रिय है तो वहीं थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) के अपराध कमांक 107/24 धारा 420,120बी भादवि के तहत नौकरी के नाम ठगी करने वाले 01 आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है,फरार आरोपी कमल सोनवानी पिता गांधीराम सोनवानी उम्र 35 वर्ष सा. डोडकी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ०ग०) थाना बाराद्वार प्रार्थी दीपक कुमार बरेठ पिता माडूराम बरेठ एवं श्रीमति पूर्णिमा कर्ष पति अजय कुमार कर्ष उम्र 30 साल निवासी धनेलीभांठा डुमरपारा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) के द्वारा आरोपीया उषा गोंड पिता ऋषि गोंड़ उम्र 27 साल निवासी अर्जुनी थाना सक्ती जिला सक्ती (छग) के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर दोनो आदमी से फोन पे के माध्यम से एवं नगदी के रूप में कुल 660000 रूप्ये धोखे से लेकर ठगी करने की लिखित रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर सक्ती के आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर, आरोपिया उषा गोंड़ पिता ऋषि गोंड़ उम्र 27 साल निवासी अर्जुनी थाना सक्ती जिला सक्ती (छग) को पूर्व मे गिरफतार रिमांड पर जेल दाखिल किया गया था फरार मुख्य आरोपी कमल सोनवानी की पतासाजी किया जा रहा था जिसे आज दिनांक 13.09.24 आरोपी कमल सोनवानी पिता गांधीराम सोनवानी उम्र 35 वर्ष सा. डोडकी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ०ग०) का हिसरात में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकर करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. राजेश खलखो, सउनि. उपेन्द्र यादव, प्रधान आर. विजय पटेल देवनारायण चंद्रा चंद्रकला सोन आर. किशोर सिदार उमेश सिदार, टकेश्वर कटकवार, योगेश राठौर, घनश्याम पाण्डेय, विरेन्द्र सिदार, योगेश साहू गौतम तेन्दुलकर कंचन सिदार, का योगदान रहा

ट्रेलर वाहन से डीजल चोरी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

सकती-जिला सक्ती (छ.ग.) धारा 379,506,34 भादवि. के अंतर्गत आरोपीगण 1 विवेक कुमार साण्डे पित्ता स्व. मोहित राम साण्डे उम्र 25 साल निवासी बिरगहनी थाना बलौदा जिला जांजगीर चापा (छग),मनीष पाटले पिता बसंत पाटले उम्र 26 साल निवासी करहीडीह थाना बलौदा जिला जांचा (छग) 3. रविन्द्र कुमार राजपूत पिता जोशन सिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी सुल्ताननार थाना बलीदा जिला जांचा (छग) थाना बाराद्वार- प्रार्थी गोपाल शर्मा निवासी बाराद्वार का दिनांक 29.06.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया था कि दिनांक 14.06.2024 को अपने पेट्रोल पंप के पास रोड किनारे अपने ट्रेलर कमांकCG-11-BP-9613 को खड़ा किया था। सफेद रंग का मारुती XL6 वाहन कमांक CG-12-BK- 7530 के चालक एवं अन्य लोग गाडी को खड़ी कर ट्रेलर के डीजल 350 लीटर क्षमता वाली टंकी के लाक को तोडकर डीजल करीबन 200 लीटर कीमती करीबन 19000/रु की चोरी कर रहे थे। तब प्रार्थी के ड्रायवर गणेश यादव द्वारा तुम लोग कौन हो क्या कर रहे हो कहकर बोलने पर उनके द्वारा प्रार्थी के ड्रायवर को तू यहां से चले जा नहीं तो जान से मार देगें बोलकर घमकी देते हुए वहां से डीजल चोरी कर फरार है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बाराद्वार में अप. क्र. 137/24 धारा 379,506,34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। घटना के संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर सक्ती से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर प्रकरण के फरार आरोपीगण की पतासाजी किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही कर दिनांक 13.09.24 को आरोपीगण 1. विवेक कुमार साण्डे पिता स्व. मोहित राम साण्डे उम्र 25 साल निवासी बिरगहनी थाना बलीदा जिला जांजगीर चापा (छग) 2. मनीष पाटले पिता बसंत पाटले उम्र 26 साल निवासी करहीडीह थाना बलौदा जिला जांचा (छग) 3. रविन्द्र कुमार राजपूत पिता जोशन सिंह राजपूत उम्म्र 25 साल निवासी सुल्ताननार थाना बलौदा जिला जांचा (छग) को हिसरात मे लेकर सघन पूछताछ पर अपराध स्वीकार करने उपरोक्त आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर संबंधित न्यायालय पेश किया गया है,प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. राजेश खलखो, प्रधान आर. देवनारायण चंद्रा मप्रआर. चंद्रकला सोन, देवनारायण चंद्रा, मप्रआर, चंद्रकलों सोन, आर. घनश्याम पाण्डेय, आर. योंगेश राठौर, अजय कंचन सिदार, योगेश साहू, विरेन्द्र सिदार, गौतम तेन्दुलकर, उमेश सिदार, टकेश्वर कटकवार, सैनिक राजेश कंवर का योगदान रहा

Back to top button