



शक्ति जिला पुलिस की बड़ी सफलता– अड़भार चौकी में 10 मोटरसाइकिल के साथ सरगना गिरोह के 04 चोर गिरफ्तार, डभरा-नगरदा में अवैध शराब के मामले हुए दर्ज
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- जिला पुलिस शक्ति के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों अपराध पर लगाम कसने पुलिस मुस्तैदी से तैनात है, जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर अहिरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा- निर्देशन में थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ सक्रियता के साथ जुटे हुए हैं इसी श्रृंखला में चौकी अड़भार थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) के अंतर्गत मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में पुलिस में सफलता हासिल की है,आरोपीगण- सूरज यादव पिता राधेश्याम यादव उम्र 31 वर्ष साकिन राताखार कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा, विजय दास महंत पिता भानदास महंत उम्र 28 वर्ष साकिन बोडसरा थाना जैजैपुर जिला सक्ती, अविनाश लहरे पिता पन्ना लाल लहरे उम्र 30 वर्ष साकिन तुषार थाना जैजैपुर जिला सक्ती,आशीष जाटवर पिता श्याम लाल जाटवर उम्र 21 वर्ष शाकिन हरदीडीह थाना जैजपुर जिला सक्ती है,घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.06.2023 को मुखबीर सूचना पर कुछ लोग अडभार बस स्टैण्ड के पास में चोरी के मोटर सायकल को बिक्री करने के लिये ग्राहक तलाश रहें हैं सूचना पर तस्दीक जांच पर आरोपीगण को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर आसपास के क्षेत्र में 10 नग मोटर सायकल चोरी कर मोटर सायकल को रखना स्वीकार किये घटना को तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती (भा.पु.से.) श्री एम आर आहिरे अति पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह को अवगत कराया गया था जो वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा त्वरीत कार्यवाही हेतु विशेष टीम निरीक्षक अमित सिंह एवं सायबर सेल को क्षेत्र में हो रहे मोटर सायकल चोरों की पतासाजी कर गिरफतार करने के आदेशित होने पर एवं जरिये मुखबीर सुचना प्राप्त हुआ कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे निरीक्षक अमित सिंह के हमराह स्टाफ एवं चौकी अडभार के उप निरी. योगेश पटेल के नेतृत्व मे सहा. उप निरी श्याम लाल पैकरा, एवं हमराह स्टाफ के रवाना होकर अडमार बस स्टैण्ड पहुचकर उक्त चारों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चारों मिलकर घटना दिनांक समय एवं पूर्व में मोटर सायकल चोरी कर मोटर सायकल को रखना स्वीकार किये एवं चोरी किये मोटर सायकल को बरामद करा देना बताये जिसमे 01. सूरज यादव पिता राधेश्याम यादव उम्र 31 वर्ष साकिन राताखार कोरवा थाना कोतवाली जिला कोरबा 02 विजय दास महंत पिता मानदास महंत उम्र 28 वर्ष साकिन बोडसरा धाना जैजैपुर जिला सक्ती, 03 अविनाश लहरे पिता पन्ना लाल लहरे उम्र 30 वर्ष साकिन तुषार थाना जैजैपुर जिला सक्ती, 04 आशीष जाटवर पिता श्याम लाल जाटवर उम्र 21 वर्ष साकिन हरदीडीह थाना जैजैपुर जिला सक्ती से जुमला 10 नग विभिन्न कंपनीयों का मोटर सायकलों को जप्त किया गया एवं चारों आरोपियों को विधिवत दिनांक 2406.2022 को गिरफतार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह, उनि योगेश पटेल, सहा सउनि श्याम लाल पैकरा, आर आर मनीष राजपूत उमेश साहू, फारूख खान, राकेश राठौर, घनश्याम पाण्डेय, जोगेश राठौर दिपेंद्र मधुकर खगेश राठौर का सराहनीय योगदान रहा
पुलिस थाना डभरा में 10 लीटर कच्ची महुआ शराब का मामला हुआ दर्ज
सक्ति- जिला सक्ती थाना डभरा के अंतर्गत 10 लीटर कच्ची शराब के मामले में पुलिस की कार्यवाही दिनांक 24.06.2023 को हुई है,10 लीटर कच्ची महुआ शराब को बिक्री करने के लिए ग्राहको के इतजार में आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है,आरोपी के विरूद्ध थाना डभरा में अपक. 196 / 2023 धारा 32 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही हुई है, पुलिस अधीक्षक महोदय एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा.पु.से.) के द्वारा जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कडी निर्देश दिये गये है।मुखबीर सुचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम छूहीपाली जाकर घेराबंदी कर आरोपी गोवर्धन जागडे पिता स्व. अक्षयराम जागडे ग्राम छुहीपाली थाना डभरा के कब्जे से दो पीला रंग के प्लास्टिक के जरीकन कुल 10 लीटर जुमला कीमती 10:00/रू को पकड़ा गया जो अपराध चारा 32 (2) आबकारी एक्ट के पाये जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक के के महतो थाना प्रभारी उमरा के मार्ग दर्शन में उप निरी. लक्ष्मण खुटे प्र.आर. मिथुन और लक्ष्मीनारायण पटल दिलसाय सोनवानी एवं राधेश्याम का विशेष योगदान रहा
पुलिस थाना नगरदा में हुआ अवैध कच्ची शराब रखने का मामला दर्ज
सक्ति- पुलिस थाना नगरदा के अंतर्गत अवैध कच्ची महुआ शराब का मामला दर्ज किया गया है,जिसमें 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्रीसिंह के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी सक्ती (पुलिस) मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन पर क्षेत्र मे हो रहे अवैध शराब बिक्री के रोकथाम एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर दिनांक 24.06.2023 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम जर्वे मे जीतराम सोनवानी अपने घर के बाहर बाडी मे काफी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के तथा मुखबीर के बताये हुए स्थान पर दबीस देने पर एक पीले रंग के 05 लीटर क्षमता वाली जरिकेन मे 05 लीटर कच्ची महुआ शराब व एक एक लीटर क्षता वाली बाटल मे एक लीटर लगभग कच्ची महुआ शराब कुल जुमला 06 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती 1200 रु पेश करने पर गवाहों के समक्ष को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है,सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरी. सी पी कंवर थाना प्रभारी नगरदा एवं सउनि एस के राठौर हमराह आरक्षक गिरदेव कंवर गणेश कवर, रुपसिह कवंर थाना नगरदा को विशेष योगदान रहा