

शक्ति थाना टीआई बृजेश तिवारी को जिम्मेदारियो के प्रति सजगता के लिए मिला स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सम्मान, शक्ति जिले के 14 पुलिस अधिकारी एवं जवानों को किया गया सम्मानित, सकती एसडीओ पुलिस मनीष कंवर एवं डभरा टीआई प्रवीण राजपूत को भी मिला सम्मान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में पुलिस थाना शक्ति के टीआई बृजेश कुमार तिवारी को थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबित प्रकरणों को निकालने में सक्रिय योगदान एवं जिम्मेदारियो के प्रति सजगता के लिए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य मंच से सम्मानित किया गया, यह सम्मान शक्ति जिले के आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, शक्ति जिले के आईएएस कलेक्टर अमृत विकास टोपनो, एवं जिले की पुलिस मुखिया आईपीएस अंकिता शर्मा के हाथों से दिया गया,ज्ञात हो की शक्ति थाना के टी आई बृजेश तिवारी अपनी पद स्थापना के अल्प समय में ही थाना क्षेत्र में जहां सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं, तो वहीं उनके द्वारा थाना में लंबित पड़े प्रकरणों को निकाल कर उसके त्वरित निराकरण की दिशा में भी सकारात्मक पहल की गई है, बृजेश तिवारी को मिले सम्मान पर जहां उन्होंने इस सम्मान का श्रेय अपने सभी थाना स्टाफ को दिया है, साथ ही श्री तिवारी ने कहा है कि पुलिस थाना शक्ति में लोगों को पुलिस के प्रति निरंतर विश्वास एवं सुरक्षा की भावना बनी रहे तथा अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई हो सके, इस दिशा में कार्य किया जा रहा है
मुख्य समारोह में शक्ति जिले के पुलिस अधिकारी एवं जवान भी हुए सम्मानित
शक्ति जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं वीआईपी के आगमन पर सुरक्षा इत्यादि की व्यवस्था के लिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति मनीष कंवर को भी सम्मानित किया गया, साथ ही इसके अलावा सहायक उप निरीक्षक भोलेनाथ तिवारी थाना डभरा,सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल साहू थाना डभरा, प्रधान आरक्षक शब्बीर मेमन पुलिस थाना शक्ति, सहायक उप निरीक्षक मथुरा प्रसाद पुलिस थाना शक्ति, पुलिस थाना डभरा के टी आई प्रवीण सिंह राजपूत, डभरा थाना के आरक्षक एकेश्वर चंद्रा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ आरक्षक पुष्पेंद्र राजपूत, सहायक उप निरीक्षक एल्सा टंडन, आरक्षक अमर सिंह मरावी, आरक्षक विजय कंवर,सहायक उप निरीक्षक नावा गोटिया जोशीला थाना चंद्रपुर एवं आरक्षक जय कंवर को भी सम्मानित किया गया
