छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सावन स्पेशल से झूम उठे रेल यात्री- बाराद्वार शहर वासियों ने किया ट्रेन के ठहराव का स्वागत,बाराद्वार की जनता ने मिठाइयां बांटकर एवं आतिशबाजी कर किया नई ट्रेन का स्वागत,सक्ति स्टेशन में भी 9 अगस्त से हुआ है ठहराव, शक्ति रेलवे स्टेशन पर नहीं हुआ ट्रेन का कोई स्वागत

सावन स्पेशल से झूम उठे रेल यात्री- बाराद्वार शहर वासियों ने किया ट्रेन के ठहराव का स्वागत,बाराद्वार की जनता ने मिठाइयां बांटकर एवं आतिशबाजी कर किया नई ट्रेन का स्वागत,सक्ति स्टेशन में भी 9 अगस्त से हुआ है ठहराव, शक्ति रेलवे स्टेशन पर नहीं हुआ ट्रेन का कोई स्वागत Console Corptech
9 अगस्त को बाराद्वार रेलवे स्टेशन पर नई सावन स्पेशल ट्रेन का स्वागत करते नागरिक
सावन स्पेशल से झूम उठे रेल यात्री- बाराद्वार शहर वासियों ने किया ट्रेन के ठहराव का स्वागत,बाराद्वार की जनता ने मिठाइयां बांटकर एवं आतिशबाजी कर किया नई ट्रेन का स्वागत,सक्ति स्टेशन में भी 9 अगस्त से हुआ है ठहराव, शक्ति रेलवे स्टेशन पर नहीं हुआ ट्रेन का कोई स्वागत Console Corptech
9 अगस्त को बाराद्वार रेलवे स्टेशन पर नई सावन स्पेशल ट्रेन का स्वागत करते नागरिक
सावन स्पेशल से झूम उठे रेल यात्री- बाराद्वार शहर वासियों ने किया ट्रेन के ठहराव का स्वागत,बाराद्वार की जनता ने मिठाइयां बांटकर एवं आतिशबाजी कर किया नई ट्रेन का स्वागत,सक्ति स्टेशन में भी 9 अगस्त से हुआ है ठहराव, शक्ति रेलवे स्टेशन पर नहीं हुआ ट्रेन का कोई स्वागत Console Corptech
सावन स्पेशल ट्रेन के चालक परिचालक को मुंह मीठा कराते बाराद्वार शहर के नागरिक

सावन स्पेशल से झूम उठे रेल यात्री- बाराद्वार शहर वासियों ने किया ट्रेन के ठहराव का स्वागत,बाराद्वार की जनता ने मिठाइयां बांटकर एवं आतिशबाजी कर किया नई ट्रेन का स्वागत,सक्ति स्टेशन में भी 9 अगस्त से हुआ है ठहराव, शक्ति रेलवे स्टेशन पर नहीं हुआ ट्रेन का कोई स्वागत

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- 9 अगस्त से प्रारंभ हुई गोंदिया भागलपुर सावन स्पेशल ट्रेन का भव्य स्वागत शक्ति जिले के बाराद्वार रेलवे स्टेशन पर किया गया, ट्रेन के बाराद्वार रेलवे स्टेशन में पहुंचते ही उत्साहित नगरवासियो सहित भाजपा बाराद्वार मंडल के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ,एवम स्टेशन के बाहर आतिशबाजी की गई वहीं ट्रेन के ड्राइवर तथा गार्ड को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया गया। ट्रेन के यात्रियों को भी मिठाई एवं नाश्ता करवाया गया,इस दौरान उपस्थित लोगों ने बताया कि बाराद्वार तथा आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में कांवडियो का जत्था हर साल बाबाधाम देवघर जाता हैं इसके लिए उन्हें सक्ती या चांपा से ट्रेन पकड़नी होती थी, साथ ही प्रतिदिन केवल साऊथ बिहार एक्सप्रेस और एक साप्ताहिक ट्रेन होने की वजह से बहुत से भक्त यात्रा नहीं कर पाते थे,पर अब रेलवे द्वारा इस वर्ष सावन स्पेशल की सौगात मिली है, इस हेतु उन्हें पूरे क्षेत्रवासियों की ओर बधाई प्रेषित करते है

सावन स्पेशल ट्रेन की सौगात मिलने के साथ ही इस ट्रेन की जरूरत किस कदर थी इसका अंदाजा इस प्रमाणिक बात से लगाया जा सकता है कि जब सहायक स्टेशन मास्टर राकेश सिंह से आज इस ट्रेन की बुकिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बाराद्वार से सत्ताईस सीट का कोटा था और यहां से आर ए सी तीन तक बुकिंग हुई है, मतलब कुल मिलाकर तीस सीटों की बुकिंग हुई है जो काफी अच्छा है

सावन स्पेशल गोंदिया से भागलपुर चलने वाली यात्री ट्रेन का स्टॉपेज शक्ति रेलवे स्टेशन पर भी हुआ है,किंतु प्रथम दिन इस ट्रेन के स्टॉपेज होने पर शहर के कोई भी नागरिक या संस्था प्रमुख इस ट्रेन का स्वागत करने नजर नहीं आए तथा रूटीन में यह ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी एवं इसमें कुछ यात्री रायपुर की ओर से शक्ति स्टेशन पर उतरे तो करीब 20 लोगों ने यहां से भागलपुर की ओर जाने के लिए अपनी यात्रा भी प्रारंभ की है, तथा शक्ति रेलवे स्टेशन पर भागलपुर की ओर जाने के लिए इस ट्रेन का समय शाम 6:18 है किंतु प्रथम दिन आज यह ट्रेन लगभग 12 मिनट विलंब से पहुंची

Back to top button