शिक्षित बेरोजगारों के लिए शक्ति जिले में निकली नौकरियों की वैकेंसी- शक्ति जिले की 10 खबरें एक साथ- शहर के बुधवारी बाजार में दैनिक सब्जी बाजार की गंदगी को देखते हुए कलेक्टर ने लिया एक्शन, नगर पालिका ने पौनी पसरा में शिफ्ट की सब्जी की दुकाने, असामाजिक तत्वों का डेरा रहता था पौनी पसरा में,राज्य आयुक्त एवम DEO की मौजूदगी में हुई स्काउट- गाइड की बैठक



शिक्षित बेरोजगारों के लिए शक्ति जिले में निकली नौकरियों की वैकेंसी- शक्ति जिले की 10 खबरें एक साथ- शहर के बुधवारी बाजार में दैनिक सब्जी बाजार की गंदगी को देखते हुए कलेक्टर ने लिया एक्शन, नगर पालिका ने पौनी पसरा में शिफ्ट की सब्जी की दुकाने, असामाजिक तत्वों का डेरा रहता था पौनी पसरा में, शक्ति जिला शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में हुई स्काउट- गाइड की बैठक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-भारत सरकार, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा स्वीकृत मिशन वात्सल्य योजना के प्रावधानों एवं स्वीकृति अनुसार मिशन वात्सल्य के क्रियान्वयन हेतु राज्य स्तर से विज्ञापन जारी कर जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु पात्र आवेदकों से, दिनांक 23.08.2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन संबंधित जिला में जिले के जिला कार्यकम अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग को पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट/ कुरियर के माध्यम से प्रेषित करना होगा। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं वेबसाईट www.cgwcd.gov.in एवं www.cgstate.gov.in पर देखी जा सकती है। जिला सक्ती हेतु आवेदक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, रीपा भवन परिसर, ग्राम जेठा, लवसरा रोड जिला सक्ती के पते पर आवेदन प्रेषित कर सकते हैं
जिले में अब तक औसत 409.8 मिमी वर्षा दर्ज,डभरा में हुई सर्वाधिक 74.8 मिमी वर्षा
सकती-सक्ती जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष में 1 जून 2024 से अब तक औसत 409.8 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। जिले के सभी 9 तहसीलों में पिछले 24 घण्टों में औसत 29.4 मिमी बारिश हुई, सर्वाधिक वर्षा डभरा तहसील में 74.8 मिमी दर्ज की गई। उप संचालक कार्यालय कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले 24 घण्टों में सक्ती तहसील में 26.2 मिमी, जैजैपुर तहसील में 7.4 मिमी, मालखरौदा तहसील में 50.1 मिमी, डभरा तहसील में 74.8 मिमी, नया बाराद्वार तहसील में 8.4 मिमी, अड़भार तहसील में 24.4 मिमी, हसौद तहसील में 21.4 मिमी, चंद्रपुर तहसील में 25.3 मिमी एवं भोथिया तहसील में 26.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है
आकस्मिक मृत्यु के 05 प्रकरणों में 20 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत,जहरीले गैस के प्रभाव में आकर कुआं के पानी में डूबने के कारण मृत्यु होने पर की गई सहायता राशि स्वीकृत
सकती-राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड-6 क्रमांक 4 परिशिष्ट “एक” प्राकृतिक आपदा से होने वाली क्षति के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता अनुदान के लिए निर्धारित मापदंडों तथा दरों के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी गई है। डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार से प्राप्त जानकारी अनुसार सक्ती जिले के तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम किकिरदा निवासी पांच व्यक्तियों के जहरीले गैस के प्रभाव में आकर कुआं के पानी में डूबने के कारण मृत्यु होने पर सहायता राशि स्वीकृत की गई है l प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील हसौद अंतर्गत ग्राम किकिरदा निवासी मृतक स्वर्गीय श्री राजेन्द्र कुमार की जहरीले गैस के प्रभाव में आकर कुआं के पानी में डूबने के कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के माता श्रीमती सुकमत पति स्वर्गीय श्री रमेश को चार लाख रूपये, मृतक स्वर्गीय श्री रमेश की जहरीले गैस के प्रभाव में आकर कुआं के पानी में डूबने के कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के पत्नि श्रीमती सुकमत पति स्वर्गीय रमेश को चार लाख रूपये, मृतक स्वर्गीय श्री टिकेश्वर की जहरीले गैस के प्रभाव में आकर कुआं के पानी में डूबने के कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के माता श्रीमती उमा बाई पति शत्रुहन को चार लाख रूपये, मृतक स्वर्गीय रामचंद की जहरीले गैस के प्रभाव में आकर कुआं के पानी में डूबने के कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के पुत्र श्री संतोष पिता स्वर्गीय श्री रामचंद को चार लाख रूपये और इसी क्रम में मृतक स्वर्गीय जितेन्द्र की जहरीले गैस के प्रभाव में आकर कुआं के पानी में डूबने के कारण मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस मृतक के पत्नि श्रीमती कविता पति स्वर्गीय श्री जितेन्द्र को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार लाख रूपये भुगतान किए जाने की स्वीकृति निर्धारित शर्तों की अधीन प्रदान की गई है
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए तिथि में हुई वृद्धि, 15 अगस्त तक किया जा सकता है आवेदन
सकती-सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डो के नवीनीकरण की समय सीमा में 15 अगस्त 2024 तक वृद्धि की गई है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो द्वारा
जिले में प्रचलित राशनकार्डों में से नवीनीकरण हेतु शेष राशनकार्डो की विकासखंडवार, नगरीय निकायवार आवेदन प्राप्त कर समय-सीमा में राशनकार्ड नवीनीकरण, सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए है। जारी आदेश के तहत ऐसे राशनकार्ड जिसमें मुखिया की मृत्यु हो चुकी है एवं सदस्य जीवित हैं, उनका विवरण मुखिया परिवर्तन हेतु व एकल राशनकार्ड जिसमें मुखिया की मृत्यु हो चुकी है, उनका विवरण राशनकार्ड निरस्त करने के लिए प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है l नवीनीकृत राशनकार्डों का विकासखण्ड स्तर, ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय और वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण सुनिश्चित किये जाने तथा सहायक खाद्य अधिकारी, खाद्य निरीक्षक संबंधित जनपद पंचायत, नगरीय निकाय से समन्वय स्थापित कर नवीनीकरण संबंधी कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उपरोक्तानुसार कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण कराने तथा अब तक वितरित नवीनीकृत राशनकार्डों के वितरण पूर्ण हो जाने का प्रमाण पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है
शहर के बुधवारी बाजार में सब्जी बाजार की गंदगी पर कलेक्टर का एक्शन
सक्ती – “सक्त्ती नगर के दैनिक सब्जी बाजार बना डेंगू डायरिया का घर” के नामक शीर्षक में दैनिक सब्जी बाजार मे गंदगी फैलने के कारण आम जनता को असुविधा एवं बाजार आने-जाने मे कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया था,जिला कलेक्टर महो. जिला-सक्ती (छ.ग.) के निर्देशानुसार इसको संज्ञान में लेते हुये नगर पालिका के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सफाई कर्मियों के द्वारा बााजार के कीचड को साफ किया गया एवं दुकानदारों को स्वच्छ स्थान पर ही सब्जी विक्रय हेतु समझाईस दिया गया, साथ ही लार्वा रोकने के लिए दवा का छिडकाव भी किया गया, यहां पानी टंकी के बगल में बने पौनी पसारी को साफ कर व्यवस्थित किया गया एवं सब्जी बेचने वालों को पौनी पसरा में व्यवस्थित रूप से बैठाया गया
राज्य मुख्य आयुक्त की उपस्थिति में जिला संघ सक्ती में समीक्षा बैठक संपन्न
सकती-राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर सोमनाथ यादव के उपस्थिति में आज जिला संघ सक्ती में जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गईl बैठक में जिला पदेन कमिश्नर गाइड श्रीमती पी बी गबेल, सर्व विकासखंड के विकासखंड अधिकारी श्याम लाल वारे डभरा, के पी राठौर सक्ती, विजय सिंह सिदार जैजैपुर, एम एल प्रधान मालखरौदा सहित जिला सचिव श्रीमती के डी गवेल, जिला सह सचिव खगेश भारद्वाज, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती रंजिता राज एवं समस्त जिला पदाधिकारी व 77 यूनिट लीडर्स सम्मिलित हुए। समीक्षा बैठक के अंतर्गत विगत सत्र हुए जिले में स्काउटिंग से संबंधित कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया एवं आगामी सत्र में होने वाले वार्षिक कार्य योजना राज्य मुख्य आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा मुख्य अतिथि के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने कहा गया एवं जिला परिषद व विकासखंड परिषद के लिए प्रस्ताव पारित किए गए तथा प्राथमिक शाला से उच्चतर माध्यमिक शाला तक प्रत्येक शनिवार को स्काउटिंग को सुचारू रूप से हर शाला में संचालित करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए एवं स्काउट निधि का व्यय स्काउटिंग में ही व्यय करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ।