


शक्ति के महामाया मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर्व पर हुआ रामायण के सुंदरकांड पाठ का महा आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सकती के महामाया मंदिर में रामायण के सुंदरकांड का पाठ कर पुजारी गजराज सिंह का तिलक लगाकर,एवम श्री फल भेट कर सम्मानित किया गया,उक्त जानकारी देते हुए देवेन्द्र सोनी ने बताया कि लंबे समय से मां महामाया में मां की अनुकंपा से प्रति अमावस्या, व पूर्णिमा को रामायण के सुंदरकांड का पाठ सभी दर्शनार्थियों, एवम सभी भक्तो जो नियमित प्रातः, संध्या कालीन आरती में भाग लेते है, पठन कर हनामान जी,रामदरबार की आरती कर विशिष्ट प्रसाद का वितरण कार्य जाता रहा है
गुरु पूर्णिमा के पवन अवसर पर मंगल पाठ कर मां महामाया दाई के पुजारी गजराज सिंह का सम्मान किया गया, सर्व प्रथम प्रहलाद अग्रवाल द्वारा तिलक लगाकर श्रीफल,भेट की गई,तत्पश्चात उपस्थित सभी भक्तो ने श्रीफल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किए,अंत में मां महामाया की संध्या कालीन आरती ली गई,एवम प्रसाद वितरण किया गया,इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोपाल अग्रवाल,प्रहलाद अग्रवाल,टेलर पटेल,श्रीमती अनुसुइया जयसवाल, उच्छबो कसेर, कुंजल गुरूजी, बी के अग्रवाल, एन के अग्रवाल,राधेश्याम,दूजरामदेवंगन, हेमचंद देवांगन,चंद्रभान, रमैयासीदार,भांजा जयसवाल आदि सहयोग कार्यक्रम में सराहनीय रहा