छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

चिकित्सा जांच शिविर का मेगा आयोजन- रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 27 जून को निशुल्क कैंसर जांच शिविर एवम निःशुल्क नेत्र जाला शिविर शिकारपुरी धर्मशाला रायपुर में, अग्रिम पंजीयन की भी की गई है व्यवस्था

चिकित्सा जांच शिविर का मेगा आयोजन- रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 27 जून को निशुल्क कैंसर जांच शिविर एवम निःशुल्क नेत्र जाला शिविर शिकारपुरी धर्मशाला रायपुर में, अग्रिम पंजीयन की भी की गई है व्यवस्था kshititech
रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच  द्वारा अयोजित चिकित्सा जांच शिविर
चिकित्सा जांच शिविर का मेगा आयोजन- रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 27 जून को निशुल्क कैंसर जांच शिविर एवम निःशुल्क नेत्र जाला शिविर शिकारपुरी धर्मशाला रायपुर में, अग्रिम पंजीयन की भी की गई है व्यवस्था kshititech
रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच

रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 27 जून को निशुल्क कैंसर जांच शिविर एवम निःशुल्क नेत्र जाला शिविर शिकारपुरी धर्मशाला रायपुर में

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- रायपुर शहर में समाज सेवा, जन सेवा एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आगामी 27 जून 2024 दिन- गुरुवार को सुबह 10:00 बजे से समता कॉलोनी रायपुर स्थित शिकारपुरी धर्मशाला में एक दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच एवं नेत्र जाला शिविर का आयोजन किया गया है,उपरोक्त जानकारी देते हुए रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच के नवनियुक्त अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि निशुल्क कैंसर जांच शिविर दिल्ली से आने वाली कैंसर वैन के माध्यम से समस्त प्रकार के कैंसर संबंधी जांच निशुल्क की जाएगी,एवं इस कैंसर वैन में मैमोग्राफी मशीन,डिजिटल एक्स-रे, डेंटल चेयर, सहित विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच होगी तो वहीं राजस्थान के जयपुर से पधारे वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा यह जांच की जाएगी

नितेश अग्रवाल ने बताया कि 27 जून को ही उपरोक्त कार्यक्रम स्थल पर निशुल्क नेत्र जाला शिविर का भी आयोजन किया गया है, जिसमें केवल 10 मिनट में ही आंखों में दवा डालकर आंखों की जाला सफाई की जाएगी, शाखा अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि उपरोक्त दोनों निशुल्क जांच शिविरों के लिए इच्छुक व्यक्ति रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच के पंकज अग्रवाल- 9926141138,कमल गुप्ता- 9340553471, कैलाश छापड़िया-9329410888,आशीष अग्रवाल-9303354877,नारायाण अग्रवाल- 9827124123, संतोष बजाज- 9329634652, दीपक अग्रवाल- 9111817 219 एवं अभिषेक अग्रवाल 8144156640 पर संपर्क कर अपना अग्रिम पंजीयन करवा एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, रायपुर सेंट्रल मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित उपरोक्त दोनों निशुल्क जांच शिविरों के लिए मंच की टीम जुटी हुई है,तथा मंच के सदस्य उपरोक्त कार्यक्रम को लेकर पूरे राजधानी शहर में व्यापक रूप से इसका प्रचार प्रसार कर रहे हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button