खेलछत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

ओलंपिक दिवस पर होगी मैराथन- जिला ओलंपिक संघ की हुई बैठक,23 को विश्व ओलम्पिक दिवस के अवसर पर होगा दौड़, संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अमर सुल्तानिया की मौजूदगी में जांजगीर के सुल्तानिया चेंबर में हुई बैठक

ओलंपिक दिवस पर होगी मैराथन- जिला ओलंपिक संघ की हुई बैठक,23 को विश्व ओलम्पिक दिवस के अवसर पर होगा दौड़, संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अमर सुल्तानिया की मौजूदगी में जांजगीर के सुल्तानिया चेंबर में हुई बैठक Console Corptech
सुल्तानिया चेंबर में संपन्न हुई जिला ओलंपिक संघ की बैठक

ओलंपिक दिवस पर होगी मैराथन- जिला ओलंपिक संघ की हुई बैठक,23 को विश्व ओलम्पिक दिवस के अवसर पर होगा दौड़, संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अमर सुल्तानिया की मौजूदगी में हुई बैठक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-जिला ओलम्पिक संघ जांजगीर चाम्पा की आवश्यक बैठक 17 जून को नेताजी चौक स्थित सुलतानियाँ चेम्बर में सम्यन्न हुई, जिसमें सर्वसम्मति से आगामी 23 जून को विश्व ओलम्पिक दिवस के अवसर पर नेताजी सुभाष चन्द्र चौक जांजगीर से केरा रोड हाँकी चर्च मैदान तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा, जिसमे प्रथम स्थान से दसवा स्थान अर्जित करने वाले महिला/पुरूष धावकों को प्रमाण पत्र एवं स्पेशल गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा

साथ ही सभी खेलो के वरिष्ठ एवं वर्तमान में उत्कृष्ट सेवा करने वाले कोच एवं खिलाड़ियों का भी सम्मान किया जाएगा, बैठक में प्रमुख रूप से युवा समाजसेवी कार्यकारिणी अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ अमर सुलतानियाँ, संयोजक गोपेश्वर कहरा, अध्यक्ष हितेश यादव, सचिव जितेंद्र तिवारी, संयुक्त सचिव वरुण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र राठौर सहित नेटबॉल संघ के राजेश राठौर, कराटे संघ के रूखमणी रानू, फेंसिंग संघ के खोलबहरा बरेठ, हैमरबॉल से अखिलेश आदित्य,राजीव सिंह, रमेश सोनवानी, बैडमिंटन संघ बृजेश अग्रवाल, फुटबॉल अमितेश राठौर, एथलेटिक्स धर्मेंद्र यादव, बास्केटबॉल सुनील साहू, हैंडबॉल गौरव कुमार, बॉलीबाल भीम प्रसाद श्रीवास,दीपक यादव, हैंडबाल अशोक साहू, एन सी सी दिनेश चतुर्वेदी, विक्की सिंह,राम कुमार सहित विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी एवं कोच उपस्थित थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button