अमृत को मिली नई जिम्मेदारी- पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अमृतलाल सोनहर बनाए गए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति पर 17 मई को हुई नियुक्ति, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष,अमृत ने कहा/ पूरी निष्ठा के साथ करूंगा अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन




अमृत को मिली नई जिम्मेदारी- पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अमृतलाल सोनहर बनाए गए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति पर 17 मई को हुई नियुक्ति, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष,अमृत ने कहा/ पूरी निष्ठा के साथ करूंगा अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-जनपद पंचायत शक्ति के पूर्व उपाध्यक्ष एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता अमृतलाल सोनहर को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की सहमति पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है, उपरोक्त नियुक्ति 17 मई 2024 को पीसीसी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष ने की है, तथा अमृतलाल सोनहर की नियुक्ति करते हुए उन्हें कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने की बात कही गई है
वहीं अमृतलाल सोनहर को मिली इस नई जिम्मेदारी से शक्ति जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है, एवं अमृतलाल सोनहर पूरे जिले में एक युवा नेता के रूप में अपनी पहचान रखते हैं, तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अभिलाषा सोनहर पूर्व में कृषि उपज मंडी शक्ति की उपाध्यक्ष रह चुकी है, तथा वर्तमान में ग्राम पंचायत सुंदरेली की सरपंच भी हैं,एवं अमृतलाल सोनहर भी ग्राम पंचायत सुंदरेली के पूर्व में सरपंच होने के साथ ही अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक संगठनों में भी सक्रिय रूप से कार्य करते हैं, तथा उनका पूरा परिवार सामाजिक रूप से पूरे क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है, तथा अमृतलाल सोनहर ने अपनी नियुक्ति पर कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वे पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन करेंगे, एवं कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाएंगे