सीजी बोर्ड परीक्षाओं में शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन, 10 वीं में 92.33 प्रतिशत अंक अर्जित किए मुकुंद सिंह क्षत्रिय ने,12वीं में 18 विद्यार्थी प्रथम स्थान पर तो वहीं 10वीं में 21 विद्यार्थी रहे प्रथम स्थान पर, 55 वर्षों पुराना है सरस्वती शिशु मंदिर
सीजी बोर्ड परीक्षाओं में शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन, 10 वीं में 92.33 प्रतिशत अंक अर्जित किए मुकुंद सिंह क्षत्रिय ने,12वीं में 18 विद्यार्थी प्रथम स्थान पर तो वहीं 10वीं में 21 विद्यार्थी रहे प्रथम स्थान पर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर में लगभग 6 दशक पुराने प्रतिष्ठित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं बोर्ड की परीक्षाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम गौरवन्नित किया है, तथा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति के कक्षा दसवीं वीं के छात्र मुकुंद सिंह क्षत्रिय ने 92.33 प्रतिशत अंक, साहिल कुमार सिदार ने 90.83 प्रतिशत, हेमंत निषाद ने 88.83 प्रतिशत, वही 12वीं कक्षा में योगेश कुमार देवांगन ने 83.6% अंक, कुमारी अस्मिता देवांगन ने 75.6% अंक, चंद्र प्रकाश ने 74.87% अंक अर्जित किया, तथा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं में कुल 40 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 18 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में रहे तो वहीं कक्षा दसवीं में कुल 38 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें 21 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी पर रहे
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शक्ति के विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कपूरचंद्र अग्रवाल, व्यवस्थापक मांगेराम अग्रवाल, पोशाक अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, सह व्यवस्थापक कन्हैया गोयल, पूर्व व्यवस्थापक अधिवक्ता चितरंजन प्रसाद पटेल, पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा, नारायण प्रसाद गोयल, समिति के सदस्य नारायण प्रसाद गबेल, विनोद अग्रवाल,रमेश चंद्र अग्रवाल, डमरूधर देवांगन, बजरंग लाल अग्रवाल, विद्यालय के प्राचार्य पूरण गिरी गोस्वामी, विद्यालय के प्रधानाचार्य बलदाऊ प्रसाद साहू सहित विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारी- सदस्यों एवं विद्यालय परिवार के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के मंगल कामना की है
साथ ही विद्यालय प्रबंधन ने विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा है कि आने वाले वर्षों के लिए वे और अधिक मेहनत करें तथा पूरे प्रदेश में इस विद्यालय का नाम रोशन करें, ज्ञात हो की शक्ति का सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगभग 55 सालों से शक्ति में अपनी सेवाएं दे रहा है,तथा यह विद्यालय अंचल का सबसे पुराना स्कूल है, जहां के विद्यार्थी यहां से पढ़ाई कर प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपना परचम लहरा रहे हैं, तथा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा का एक बड़ा संस्कारीक केंद्र है,जहां शिक्षा के साथ-साथ वर्ष भर सांस्कृतिक गतिविधियां, धार्मिक गतिविधियां, खेलकूद की गतिविधियों एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन कर बच्चों को निपुण बनाया जाता है
तथा यहां के बच्चे अपनी उत्कृष्ट प्रतिभाओं के लिए अनेकों बार प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर सम्मानित हो चुके हैं,तथा विद्यालय का स्वयं का बड़ा भवन है एवं विद्यालय ने अपने परिसर से लगकर ही भारत माता परिसर का निर्माण कर वहां भी शैक्षणिक गतिविधियों का एक अनुकूल वातावरण निर्मित किया है, तथा इस विद्यालय के बच्चे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षा परिणामो में स्टेट मेरिट सूची में भी पूर्व सालों में अपना स्थान बना चुके हैं