


मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा का हुआ पुनर्गठन, अध्यक्ष बनाए गए मुकेश अग्रवाल, मनीष ने दिया अपने पद से इस्तीफा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के नए सत्र- 2024-25 के लिए विगत दिनों राष्ट्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार निर्वाचित अध्यक्ष मनीष कथूरिया ने अपनी निजी व्यस्तत्ता के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया,जिसके बाद 29 अप्रैल को मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा की एक बैठक हटरी धर्मशाला शक्ति में आयोजित की गई, जिसमें नए सत्र के अध्यक्ष के लिए पूर्व में एक बार अध्यक्ष रह चुके मुकेश अग्रवाल साईं कंप्यूटर को फिर से अध्यक्ष चुना गया है, तथा इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल ने कहा कि वे अपनी शाखा के सदस्यों के सहयोग एवं समन्वय के साथ शक्ति शाखा के कार्यों को प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करेंगे, साथ ही मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा की ओर से शहर में सेवा के स्थाई प्रकल्पों की स्थापना हो तथा सभी कार्यक्रमों का सुचारू ढंग से क्रियान्वयन हो इस दिशा में कार्य करेंगे,वहीं मंच के सदस्यों ने भी नए अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं