छत्तीसगढ़देश विदेशरायपुरसक्ती

बड़ी खबर-CBI की छत्तीसगढ़ में एंट्री- सीबीआई की कार्रवाई से नपेंगे नेता और अधिकारी, मामला छत्तीसगढ़ के बड़े घोटालो का

बड़ी खबर-CBI की छत्तीसगढ़ में एंट्री- सीबीआई की कार्रवाई से नपेंगे नेता और अधिकारी, मामला छत्तीसगढ़ के बड़े घोटालो का Console Corptech
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन

बड़ी खबर-CBI की छत्तीसगढ़ में एंट्री- सीबीआई की कार्रवाई से नपेंगे नेता और अधिकारी, मामला छत्तीसगढ़ के बड़े घोटालो का

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश में फिर से एक बार सालों के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई की एंट्री होगी, तथा प्रदेश की विष्णु देव सरकार ने भूपेश बघेल सरकार के समय छत्तीसगढ़ राज्य में सीबीआई के तहत होने वाली जांच पर प्रतिबंध लगाकर सीबीआई के लिए नाका लगा दिया था, किंतु अब फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार ने सत्ता पर बैठते ही बघेल सरकार के पुराने बड़े घोटाले पर सीबीआई पर जांच करने की बात कही थी, तथा अब छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार भूपेश बघेल सरकार के समय के पीएससी घोटाले एवं बड़े घोटाले पर अब सीबीआई के माध्यम से जांच कराएगी तथा सीबीआई की जांच से आने वाले समय में बड़े नेताओं एवं अधिकारियों पर भी कारवाई होने की संभावना बताई जा रही है तथा सीबीआई के छत्तीसगढ़ में एंट्री का रास्ता राजपत्र में प्रशासन के माध्यम से साफ हो गया है

छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) प्राधिकार से प्रकाशित क्रमांक 171] रायपुर, शनिवार, दिनांक 20 अप्रैल 2024 चैत्र 11 शक 1946 गृह विभाग (सी-अनुभाग) मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर अटल नगर, दिनांक 15 अप्रैल 2024 अधिसूचना क्रमांक एफ-4-63/गृह-सी/2024 दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम, 1946 (अधिनियम 25 सन् 1946) की धारा 6 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए थाना खाजा, जिला बेमेतरा (छ.ग.) क्षेत्रान्तर्गत में दर्ज अपराध कमांक 87/2023 धारा 147, 148, 149, 336, 307, 302, 120बी भादवि के अनुसंधान हेतु दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना के सदस्यों की शक्तियों और क्षेत्राधिकार का विस्तार सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में करने हेतु सहमति प्रदान की जाती है,छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार,डी. पी. कौशल, उप-सचिव

प्रातिक्रिया दे

Back to top button