



शक्ति जिले के नए जिला शिक्षा अधिकारी होंगे नरेंद्र कुमार चंद्रा, प्रदेश के 44 शिक्षा अधिकारियों के हुए थोक में तबादले, 13 मार्च की देर शाम स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा मंत्रालय रायपुर में 13 मार्च की देर शाम एक आदेश जारी कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ शिक्षा अधिकारियों के थोक में तबादले किए हैं, तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार स्कूल शिक्षा विभाग में इतनी संख्या में तबादले किए गए हैं, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी से लेकर शिक्षा अधिकारी प्रभावित हुए हैं, तथा शक्ति जिले में नए जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में नरेंद्र कुमार चंद्रा जो कि वर्तमान में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं, उन्हें शक्ति जिले का नया शिक्षा अधिकारी बनाया गया है, तथा शासन के इस आदेश से जहां स्कूल शिक्षा विभाग में कसावट आएगी तो वहीं स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय राज्य में सत्ता परिवर्तन के साथ ही अपने अनुसार अधिकारियों को पदस्थ करना चाह रहा है
