छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

ताइक्वांडो खिलाड़ी यश हुए सम्मानित– अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शक्ति को गौरवान्वित करने वाले यश गबेल का कबीर प्रागट्य दिवस पर हुआ सम्मान, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक पंकज गबेल के सुपुत्र है यश

ताइक्वांडो खिलाड़ी यश हुए सम्मानित-- <em>अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शक्ति को गौरवान्वित करने वाले यश गबेल का कबीर प्रागट्य दिवस पर हुआ सम्मान, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक पंकज गबेल के सुपुत्र है यश</em> Console Corptech
4 जून को ताइक्वांडो खिलाड़ी यश का कबीर प्रकट दिवस के कार्यक्रम में सम्मान करते अतिथि गण
ताइक्वांडो खिलाड़ी यश हुए सम्मानित-- <em>अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शक्ति को गौरवान्वित करने वाले यश गबेल का कबीर प्रागट्य दिवस पर हुआ सम्मान, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक पंकज गबेल के सुपुत्र है यश</em> Console Corptech
गवेल समाज संगठन शक्ति ने किया ताइक्वांडो खिलाड़ी यश गबेल का सम्मान
ताइक्वांडो खिलाड़ी यश हुए सम्मानित-- <em>अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शक्ति को गौरवान्वित करने वाले यश गबेल का कबीर प्रागट्य दिवस पर हुआ सम्मान, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक पंकज गबेल के सुपुत्र है यश</em> Console Corptech
गवेल समाज संगठन शक्ति ने किया ताइक्वांडो खिलाड़ी यश गबेल का सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शक्ति को गौरवान्वित करने वाले यश गबेल का कबीर प्रागट्य दिवस पर हुआ सम्मान, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक पंकज गबेल के सुपुत्र है यश

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- विगत दिनों देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शक्ति जिले से प्रतिनिधि के रूप में भाग लेकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले शहर की प्रतिष्ठित फर्म कृषि सेवा केंद्र के संचालक पंकज गबेल के सुपुत्र यश गवेल को 4 जून को शक्ति शहर के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन में गबेल समाज संगठन द्वारा आयोजित कबीर प्रागट्य दिवस के अवसर पर आयोजित रात्रि कालीन मंचीय कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया, इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों में अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा, जिला पंचायत जांजगीर चांपा के प्रथम अध्यक्ष दिनेश गबेल, सेवानिवृत्त शिक्षक एवं गबेल समाज के वरिष्ठ नारायण प्रसाद गबेल सहित अन्य सामाजिक हस्तियां मौजूद थी

इस अवसर पर गबेल समाज संगठन ने यश गबेल का सम्मान करते हुए कहा कि यह हमारे समाज के लिए एक गौरव का विषय है कि दिल्ली में जाकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में उन्होंने गौरव बढ़ाया है, इस अवसर पर यश गबेल के पिता पंकज गबेल एवं उनकी माता भी उपस्थित थे, तथा सभी ने गबेल समाज संगठन का आभार व्यक्त किया साथ ही यश ने भी समाज के वरिष्ठ जनों का पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा यश के सम्मानित होने पर क्षेत्र के सामाजिक बंधुओं एवं उनके सहपाठियों तथा इष्ट मित्रों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की

प्रातिक्रिया दे

Back to top button