ना कभी देखा था,ना कभी ऐसा होगा, इतिहास रच दिया पीएम मोदी ने-देशभर की 2000 से भी अधिक रेल परियोजनाओं का किया मोदी ने शुभारंभ, 26 फरवरी को हिंदुस्तान में पहली बार इतना बड़ा वर्चुअल समारोह किया रेल मंत्रालय ने, शक्ति के रेलवे स्टेशन में भी तीन नए निर्माण कार्यों के लिए हुआ शिलान्यास, देशभर के एक करोड़ से अधिक लोगों ने वर्चुअल देखा इस समारोह को
देशभर की 2000 से भी अधिक रेल परियोजनाओं का किया मोदी ने शुभारंभ, 26 फरवरी को हिंदुस्तान में पहली बार इतना बड़ा वर्चुअल समारोह किया रेल मंत्रालय ने, शक्ति के रेलवे स्टेशन में भी तीन नए निर्माण कार्यों के लिए हुआ शिलान्यास
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- आजादी के बाद से हिंदुस्तान में पहली बार किसी केंद्र की सरकार ने इतनी ढेर सारी रेल परियोजनाओं का एक साथ वर्चुअल रूप से भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित कर एक इतिहास रच दिया तथा रेल मंत्रालय ने गिनीज बुक ऑफ द रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए यह आयोजन किया था, तथा सूत्रों के माने तो पूरे देश भर में एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस वर्चुअल समारोह को देखा है, तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 2000 से भी अधिक रेल परियोजनाओं की जो कि देश भर के 1500 रेलवे स्टेशनों के नजदीक बननी है, उनका भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया
इस अवसर पर सभी 1554 रेलवे स्टेशनों में रेल विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों का आमंत्रित किया गया था, शक्ति रेलवे स्टेशन के भी बुकिंग काउंटर के सामने इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें टेमर एवं सोंठी में बनने वाले रोड ओवर ब्रिज तथा जेठा रेलवे के नजदीक बनने वाले अंडरग्राउंड ब्रिज का भी भूमि पूजन किया गया, तीनों ब्रिज लगभग 46 करोड रुपए की लागत से बनाए जाएंगे एवं कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने कहा कि आज पूरे देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम किया है, तथा कांग्रेस की सरकार ने आजादी के बाद से इस देश के विकास को पीछे धकेल दिया था तथा रेलवे के क्षेत्र में समय के हिसाब से जो बदलाव लाना था उसे 2014 के बाद से मोदी की सरकार ने लाया है, आज रेल मंत्रालय आधुनिक हो चुका है एवं देश के विभिन्न कोने-कोने में रेल की सेवाएं आज प्रारंभ हो रही है, वहीं पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने आगंतुक सभी गणमान्य नागरिकों को भी इन नई रेल परियोजनाओं के शुभारंभ की बधाई शुभकामनाएं दी तो वही कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया तथा इस अवसर पर रेल विभाग के भी आला अधिकारी मौजूद रहे एवं शक्ति शहर सहित आसपास के क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि स्वयंसेवी, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे, तथा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संस्थाओं ने शक्ति रेलवे स्टेशन रेल यात्री सुविधाओं को लेकर ज्ञापन भी सौपा तथा शीघ्र ही इसे पूरा करने की मांग भी की, शक्ति रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शक्ति जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, भाजपा शक्ति जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल, नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, जनपद पंचायत शक्ति के अध्यक्ष राजेश राठौर, भाजपा नेता रामनरेश यादव, गोपी सिंह ठाकुर, रंजन सिन्हा,श्रीमती विद्या सिदार,अभिषेक बंसल, रेलवे स्टेशन शक्ति के मुख्य स्टेशन प्रबंधक अनुज कुमार सहित काफी संख्या में शक्ति शहर, ग्रामीण इलाकों के जन प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार साथी मौजूद थे