



पीएम आवास को लेकर कलेक्टर नूपुर हुई सख्त-टीएल मीटिंग में तहसीलदारों को कहा एक-एक गांव में जाकर करें पीएम आवास का भूमि पूजन एवं निरंतर करें मॉनिटरिंग, जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आम जनों की समस्याएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्टारेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने विधानसभा चुनाव में ड्यूटी कार्य में लगे माइक्रो ऑब्जर्वरों व शिक्षकों के मानदेय राशि दिलाने अपर कलेक्टर को निर्देशित किया। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने सभी तहसीलदारो को संबंधित ब्लॉक के एक एक गांव में नवीन आवास का भूमिपूजन कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए है, बैठक में कलेक्टर ने अविवादित नामांतरण, खाता बंटवारा, विवादित खाता विभाजन को समय सीमा पर पूर्ण करने के सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने अड़भार और मालखरौदा में बन रहे हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के निर्माण कार्य आचार संहिता के पहले पूर्ण कर शुभारंभ करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। उन्होंने वर्ष 2015-16 के बोनस राशि के संबंध में जानकारी ली और जल्द राशि शेष बचे किसानों के खाते में अंतरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सक्ती में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों में प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए आगामी महीने में मालखरौदा ब्लॉक मुख्यालय में शिविर आयोजित करने हेतु समीक्षा किए, कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन हेतु सभी विभागों को निर्देशित करते हुए कहा किसी भी कर्मचारी के अवकाश आवेदन पर अधिकारी साइन न करे, उस आवेदन को पहले कलेक्टर को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने समाजकल्याण विभाग को जनदर्शन में आए पीएम आवास और दिव्यांग प्रमाण पत्र के आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए।उन्होंने पुत्री मईया अस्पताल सक्ती के निर्माण कार्यों को जल्द पूर्ण करने सीएमएचओ सक्ती को निर्देशित किया।उन्होंने पीएम श्री योजना के तहत जिले के सभी पीएम श्री स्कूलों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए है।कलेक्टर ने बैठक में आगामी बोर्ड परीक्षा के तैयारियों के संबंध में समीक्षा की। इसके साथ ही कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी विभाग को बुधवारी बाजार सक्ती में बन रहे स्टेडियम को गुणवत्तापूर्ण निर्माण, कृषि विभाग को लंबित ई केवाइसी आवेदनों के निराकरण, खनिज विभाग को परिवेश पोर्टल संचालन, उप स्वास्थ्य केंद्र डभरा और बाराद्वार के उन्नयन कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी भगत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे, जिला खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जनदर्शन के माध्यम से सुनी लोगों की विभिन्न समस्याएं,जनदर्शन के आवेदनों का त्वरित निराकरण करने विभागीय अधिकारीयों की उपस्थिति में कलेक्टर ले रही जनदर्शन,जनदर्शन में राशन कार्ड से संबंधित विभिन्न आवेदनों का कलेक्टर ने किया त्वरित निराकरण,आज जनदर्शन में कुल 22 आवेदन हुए प्राप्त
सक्ति- कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूरदराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्रीमती पन्ना द्वारा जनदर्शन में प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण कराने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियो की उपस्थिति में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है। जिससे आवेदनों का त्वरित निराकरण हो रहा है। जनदर्शन में आज कुल 22 आवेदन प्राप्त हुए है,जनदर्शन में आज अड़भार तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनादुला निवासी शिव कुमार सोनवानी पिता रामकुमार सोनवानी ने राशन कार्ड जारी करने के संबंध में आज सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि वे बचपन से ही दिव्यांग है और उनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है, जिसके कारण उनका स्थिति बहुत खराब चल रहा है और जीवन यापन करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार सरपंच और सचिव को राशन कार्ड बनाने ग्राम पंचायत में आवेदन दिया है लेकिन जब उनके समस्या का हल नहीं हुआ तब उन्होंने आज सप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन लेकर पहुंचे है। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारी को नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए, जिस पर जिला खाद्य अधिकारी श्री अमृत कुजूर ने तत्काल आवेदक के पत्नी के नाम से राशन कार्ड बनवाकर कलेक्टर के हाथों कार्ड प्रदान किया गया, इसी प्रकार आज जनदर्शन में बाराद्वार तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम डुमरपारा निवासी श्री गोपीदास सतनामी, अड़भार तहसील के ग्राम सकर्रा निवासी श्रीमती सुनीता सारथी, डभरा तहसील के ग्राम चुराभांठा निवासी श्रीमती शशि चौहान, अड़भार तहसील के ग्राम सकर्रा निवासी श्रीमती जोंगरा बाई सारथी, जैजैपुर तहसील के ग्राम दर्राभांठा निवासी श्री बीरेंद्र कुमार चंद्रा इन सभी ने राशन कार्ड संबंधित आवेदन लेकर पहुंचे हुए थे जिस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए, जिस पर जिला खाद्य अधिकारी अमृत कुजूर ने तत्परता दिखाते हुये तत्काल राशन कार्ड बनवाकर कलेक्टर श्रीमती पन्ना के हाथों संबंधित हितग्राहियों को राशन कार्ड प्रदान किया गया इसी प्रकार मालखरौदा तहसील के ग्राम सतगढ़ निवासी श्रीमती समारीन बाई कुर्रे पति स्व. दुजराम कुर्रे ने कोविड 19 में मृत्य का सहायता राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे । उन्होंने बताया कि उनके पति का दिनांक 24 नवंबर 2020 को एम्स हॉस्पिटल रायपुर में कोविड 19 में मृत्यु हो गया था। शासन द्वारा मिलने वाली सहायता राशि इतने दिनों तक प्राप्त नहीं हुआ था, जिस पर आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय सक्ती में आयोजित जनदर्शन में उन्होंने आवेदन दिया , जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए और उनको तत्काल आरटीजीएस के माध्यम से सहायता राशि प्रदान किया गया।
इसी प्रकार जैजैपुर तहसील के ग्राम हरदीडीह निवासी श्रीमती सुजाता यादव ने बिना जानकारी के बैंक से पैसा निकालने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे, मालखरौदा तहसील के ग्राम पोता निवासी श्रीमती सुखरी केंवट ने प्रधानमंत्री आवास के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे। इसी प्रकार सक्ती तहसील के ग्राम नवापारा कला निवासी श्री देवलाल पटेल ने वृद्धा पेंशन दिलाने के संबंध में, भोथिया तहसील के ग्राम दर्राभांठा निवासी पुष्पा चंद्रा, दसमत बाई, रुखमणी एवं समस्त ग्रामीण ने आंगनबाड़ी सहायिका शिवकुमारी चंद्रा के ऊपर कार्यवाही व हटाने के संबंध में आवेदन सहित अन्य विभिन्न लोगों द्वारा राजस्व, आवास, पेंशन भुगतान, भूमि विवाद, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है। जनदर्शन में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी भगत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी एल खरे, जिला खाद्य अधिकारी श्री अमृत कुजूर, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, सहायक संचालक उद्यान श्रीमती प्रतिभा सोनी, उप पंजीयक सहकारिता विभाग सुश्री माहेश्वरी तिवारी, जिला विपणन अधिकारी सुश्री हिना खान, सहायक संचालक समाजकल्याण श्री सुनील मिश्रा सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।