छत्तीसगढ़सक्ती

सक्ति के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया कुष्ठ रोधी दिवस, जागरूकता संबंधी हुए विभिन्न कार्यक्रम, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि, 1 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगा विशेष पखवाड़ा

सक्ति के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित स्वास्थ्य केंद्रों में मनाया गया कुष्ठ रोधी दिवस, जागरूकता संबंधी हुए विभिन्न कार्यक्रम, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि, 1 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगा विशेष पखवाड़ा Console Corptech
स्वास्थ्य केंद्र में हुए जागरूकता कार्यक्रम

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित स्वास्थ्य केदो में मनाया गया कुष्ठ रोधी दिवस, जागरूकता संबंधी हुए विभिन्न कार्यक्रम

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती _30 जनवरी को कुष्ठ रोधी दिवस के रूप में मनाया गया सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटी लेप्रसी डे मनाते हुए 1 फरवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ पखवाड़ा के रूप में इस स्पर्श लेप्रोसी अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मसानिया कला में एंटी लेप्रसी डे गांव के महिलाओं एवं मितानिनों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों अधिकारियों के बीच महात्मा गांधी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ रामगोपाल थवाईत NMA सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शक्ति विजय कुमार चंद्रा,अशोक कुमार सिदार लालेंद्र गबल रमा दुबे, श्रीमती अनीता दुबे श्रीमती संतोषी भट्ट श्रीमति श्रुति यादव श्रीमती गौरी उरांव श्रीमती श्याम चौहान देवनदी पटेल भास्कर निवास बाई चौहान सिया बाई तुरिया सी मोहरमती पटेल सुकवारा कंवर काजल विनीता नाथ श्रीमती रीता सिद्धार् गायत्री साहू सुमन कंवर संतोषी कंवर सुकवारा सिदार एवं उषा बैरेट तथा उषा बैरेट तथा ग्रामीण उपस्थित थे श्री विजय कुमार चंद्रा एवं श्रीमती अनीता दुबे के द्वारा कुष्ठ रोधी दिवस पर 2 मिनट का मौन धारण करते हुए महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कुष्ठ रोधी दिवस पर कुछ रोग के संभावित लक्षणों के बारे में विस्तृत से जानकारी दिया गया बताया गया कि हम कब कुष्ठ रोग का संदेह करें कुष्ठ रोग का पहचान चिन्ह

प्रातिक्रिया दे

Back to top button