*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

12 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, आबकारी वृत्त सक्ती की अवैध शराब कारोबारी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, आबकारी अधिकारी उप्पल के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई

12 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, आबकारी वृत्त सक्ती की अवैध शराब कारोबारी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, आबकारी अधिकारी उप्पल के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई kshititech
आबकारी विभाग की गिरफ्त में आरोपी

12 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, आबकारी वृत्त सक्ती की अवैध शराब कारोबारी पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, आबकारी अधिकारी उप्पल के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-सक्ती कलेक्टर के निर्देश और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 10/12/25 को नंदेलीभाठा वार्ड नंबर 2 थाना सक्ती में रवि सतनामी पिता रामजी सतनामी के द्वारा भारी मात्रा में महुआ शराब बेचने की मुखबिर सूचना पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल ने पहले छद्म खरीददार से महुआ शराब की खरीदारी कराई , महुआ शराब बिक्री की पुष्टि होने पर रवि सतनामी से ग्राहकों को बेचने के लिए तैयार 6 नग प्लास्टिक बोतल प्रत्येक में 2 लीटर इसप्रकार कुल 12 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) क 34(2) 59 के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया।उपरोक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल की टीम में परसराम कहरा, बसंती चौधरी और नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button